नवरात्रों में आप श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा पर जाना चाहते हैं और ट्रेन में टिकट नहीं मिल रहा है तो आपके लिए खुशखबरी है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) 05 अक्टूबर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से श्री मता वैष्णो देवी कटरा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस (New Delhi-Katra Vande Bharat Express)  ट्रेन शुरू करने जा रहा है. इस ट्रेन के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू की जा चुकी है. ऐसे में जल्द से जल्द टिकटों की बुकिंग करा लें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

03 अक्टूबर को होगा इस ट्रेन का उद्घाटन

New Delhi-Katra Vande Bharat Express ट्रेन को 03 अक्टूबर को देश के गृह मंत्री अमित शाह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. जबकि आम लोगों के लिए इस ट्रेन की नियमित सेवा को 05 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा. शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से कटरा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का अंतिम ट्रायल किया गया. ये ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा.

 

यह होगी इस ट्रेन की टाइमिंग

New Delhi-Katra Vande Bharat Express नई दिल्ली से सुबह 6AM चलकर 2PM कटरा पहुंचेगी, वहीं कटरा से दोपहर 3PM चलकर ये ट्रेन रात 11PM दिल्ली पहुंचेगी. रेल मंत्री पियूष गोयल ने ट्वीट कर के जानकारी दी कि इस ट्रेन में टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है. ऐसे में जल्द बुकिंग करें.