IRCTC के साथ करें 9 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी घूमने का भी मिलेगा मौका, जानिए डीटेल्स
Indian Railways सैलानियों के लिए 9 ज्योतिर्लिंगों, 2 धाम, तिरुपति समेत स्टैच्यू ऑफ यूनिटी घूमने का मौका लेकर आया है.
Indian Railways: अगर आप भी दोस्तों और परिवारवालों के साथ मार्च में कहीं लंबी छुट्टियों पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए एक खास मौका है. भारतीये रेलवे आपके लिए एक शानदार ट्रैवल पैकेज लेकर आई है, जिसमें सैलानियों को 9 ज्योतिर्लिंगों, तिरुपति, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के साथ ही दो धाम के दर्शन करने का मौका मिलेगा.
इन जगहों के होंगे दर्शन
आईआरसीटीसी के इस ट्रैवल पैकेज में सैलानियों द्वारका, सोमनाथ, नासिक, औरंगाबाद, परभणी, परली, मल्लिकार्जुन, तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरै, भीमाशंकर और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी आदि घूमने का मौका मिलेगा. इसके लिए यात्रा मध्य प्रदेश के रीवा से शुरू होगी.
कितना होगा शुल्क
इंडियन रेलवे के इस ट्रैवल पैकेज में सैलानियों को 15 रात और 16 दिन के दौरान विभिन्न जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. इसके लिए प्रति व्यक्ति शुल्क 15,120 रुपये से शुरू होगी. सैलानी स्लीपर और थर्ड एसी से यात्रा करेंगे. सैलानियों का सफर 28 मार्च, 2022 से शुरू होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बोर्डिंग प्वाइंट्स
पर्यटक इस यात्रा में सफर करने के लिए रीवा, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद, रानी कमलापति, सीहोर, शुजालपुर, मक्सी, देवास, इंदौर, उज्जैन, नागदा, रतलाम, गोधरा और वडोदरा से बोर्डिंग कर सकते हैं.
कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर सैलानी इस पैकेज में अपनी बुकिंग अगर 15 दिन के पहले कैंसिल कराना चाहते हैं, तो प्रति पैसेंजर्स 250 रुपये का शुल्क देना होगा. अगर 14 से 8 दिन के भीतर बुकिंग कैंसिल कराते हैं, तो बुकिंग का 25 फीसदी और 7 से 4 दिन के भीतर बुकिंग कैंसिल कराते हैं, तो 50 फीसदी चार्ज देना होगा. अगर सैलानी 4 दिन से कम समय में अपनी बुकिंग कैंसिल कराते हैं, तो आपको कुछ भी रिफंड नहीं मिलेगा.