1 दर्जन से अधिक ट्रेनों पर कोहरे की मार, इन ट्रेनों के लेट होने पर मिलता है मुआवजा
दिल्ली आ रही 13 ट्रेनें गुरुवार को एक से तीन घंटों की देरी से चल रही हैं. सबसे ज्यादा लेट गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस है जो 3 घंटों की देरी से दिल्ली पहुंच रही है. रेलवे विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोहरे के कारण लंबी दूरी की ट्रेनें ज्यादा लेट हो रही हैं.
दिल्ली आ रही 13 ट्रेनें गुरुवार को एक से तीन घंटों की देरी से चल रही हैं. सबसे ज्यादा लेट गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस है जो 3 घंटों की देरी से दिल्ली पहुंच रही है. रेलवे विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोहरे के कारण लंबी दूरी की ट्रेनें ज्यादा लेट हो रही हैं. हालांकि ट्रेनों को समय पर चलाने की पूरी कोशिश की जा रही है.
ये ट्रेनें लेट
पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस दो घंटे
दिल्ली-ब्रह्मपुत्र मेल दो घंटे
भुवनेश्वर-नई दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस दो घंटे
हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस एक घंटे
दुर्ग-जम्मू तवी एक्सप्रेस 1.30 घंटे
चेन्नै-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस 2.30 घंटे
जबलपुर-निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस दो घंटे
गाजीपुर-आनंद विहार सुहेलदेव एक्सप्रेस एक घंटे
देहरादून-दिल्ली मसूरी एक्सप्रेस एक घंटे
डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस एक घंटे
ट्रेन लेट होने पर मुआवजा
इंडियन रेलवे ने तेजस के लेट होने पर मुआवजा देने की शुरुआत की है. यह सिस्टम मालगाड़ी पर भी लागू होगा. रेल मंत्री पीयूष गोयल के मुताबिक अगर मालगाड़ियां देर से पहुंती हैं तो ग्राहकों को हर्जाना दिया जाना चाहिए. रेल मंत्री ने डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (DFCCIL) के स्थापाना दिवस पर कहा था कि मालगाड़ियों और पैसेंजर गाड़ियों के तेज परिचालन के लिए दोनों को अलग-अगल ट्रैक की जरूरत है.
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव के मुताबिक देश में रेलवे की सुरक्षा को हाईटैक बनाने के लिए भारतीय रेल दुनिया के अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करेगी. रेलवे पहली बार सभी इंडियन रेलवे स्टेशनों में Artificial Intelligence का इस्तेमाल करेगा.
साथ ही देश में पहली बार चेहरा पहचानने वाली तकनीक Face Recognition को शामिल किया जा रहा है. रेलवे चेयरमैन ने बताया कि इन तकनीकों को इस्तेमाल करने के लिए देश के सभी 6100 रेलवे स्टेशनों में CCTV कैमरे लगाए जाएंगे. इनकी मदद से ही फेस रेक्गनिशन इस्तेमाल किया जाएगा.
चेयरमैन ने बताया कि भारतीय रेलवे ने CCTV कैमरे लगाने के लिए एक भारी भरकम बजट पास किया है. साल 2022 तक सभी रेलवे स्टेशनों को CCTV से लैस कर दिया जाएगा. इसके लिए निर्भया फंड से 500 करोड़ मंजूर किए गए हैं जबकि, रेल विभाग लगभग 2000 करोड़ रुपए इस कार्य के लिए आवंटित करेगा.