यदि आप आगरा घूमने की योजना बना रहे हैं तो रेलवे का उपक्रम IRCTC एक अच्छा टूर पैकेज आपके लिए लाया है् इस टूर का नाम  Half Day Agra Tour without Guide-Morning Session रखा गया है. इस टूर पैकेज के दौरान ताज महल, लाल किला व फतेहपुर सीकरी दिखाए जाएंगे. इस टूर पैकेज के तहत लोगों को सुबह 09 बजे से दोपहर 01 बजे तक घुमाया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुबह 09 बजे से शुरू हो जाएगा टूर

इस टूर पैकेज के तहत अपको सुबह 09 बजे आगरा रेलवे कैंट स्टेशन से घूमने के लिए ले जाया जाएगा. शुक्रवार को छोड़ कर हर दिन इस पैकेज के तहत घूमा जा सकता है.

इस पैकेज में आपको तीन टूर मिलेंगे

इस टूर पैकेज में आपको तीन तरह के पैकेज मिलेंगे यदि आप इंडिगो/ डिजायर या इटियॉस गाड़ियों से घूमने जा रहे हैं तो एक गाड़ी में तीन लोग जाएंगे और इसका शुल्क 1800 रुपये होगा. वहीं इनोवा से घूमने जा रहे हैं तो एक गाड़ी में 06 लोग तक होंगे किराया 2150 रुपये होगा. वहीं यदि आप टैम्पे ट्रैवेलर से घूमने जा रहे हैं तो एक गाड़ी में 12 तक यात्री बैठ सकेंगे और किराया 4350 रुपये होगा.

इस टूर पैकेज के लिए इन नम्बरों पर करें संपर्क

मोबाइल नम्बर  9794863617, 9794863641

लैंडलाइन नम्बर  0562-2420111