Indian railway 1 जून 2020 से non AC ट्रेन भी चलाने जा रहा है. इन ट्रेनों की टिकट बुकिंग 21 मई 2020 से शुरू हो गई है. इसके साथ ही रेलवे बोर्ड ने स्‍टेशन पर खाने-पीने के Stall और Food plaza खोलने की इजाजत दी है. हालांकि फूड प्‍लाजा से केवल take away की सुविधा होगी. वहां रुकने की इजाजत नहीं होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर अखबार, पत्र-पत्रिकाएं भी book stall पर मिलेंगी. रेलवे बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक स्टेशनों पर खाने-पीने के स्टॉल के साथ-साथ बुक स्टॉल, मिनी केमिस्ट शॉप और दूसरी शॉप भी खुल सकेंगी. ये दुकाने स्‍थायी या ठेले के रूप में, दोनों हो सकती हैं.

बता दें कि Lockdown में यहां-वहां फंसे लोगों को अपने घर जाने के लिए Indian railways ने स्‍पेशल AC Train चलाई हैं. 12 मई से शुरू हुई ट्रेन सर्विस में अलग-अलग राज्‍यों के लिए नई दिल्‍ली स्‍टेशन से up और down की ट्रेन चली है. रेलवे ने कहा था कि आगे वह sleeper coach वाली ट्रेन भी चलाएगा.

रेलवे ने 24 मार्च से पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को cancel कर दिया था. पूरे देश में जरूरी माल की आपूर्ति करने के लिए केवल माल और विशेष पार्सल ट्रेनें और अब श्रमिक और विशेष ट्रेनें ही चल रही हैं.

Zee Business Live TV

अभी जो ट्रेनें चल रही हैं, उनमें नई दिल्ली से हावड़ा वाया कानपुर, इलाहाबाद, मुगलसराय, गया, धनबाद और आसनसोल शामिल है. दूसरी गाड़ी नई दिल्ली से राजेंद्र नगर के लिए चली है. यह ट्रेन बीच में कानपुर, इलाहाबाद, मुगलसराय और पटना जंक्शन पर रुकती है. उसी तरह नई दिल्ली से जम्मूतवी के लिए ट्रेन चल रही है. दूसरे रूट पर ट्रेन चल रही हैं, जिनका ब्‍योरा IRCTC पर उपलब्‍ध है.

रेलवे ने 1 मई से श्रमिक ट्रेनों की शुरुआत की, जो अब तक 23 लाख से अधिक प्रवासी कामगारों को उनके मूल स्थानों तक पहुंचा चुकी है. कोरोनावायरस प्रकोप के कारण यात्री, मेल और एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया था.