इंडियन रेलवे की कंपनी Rites Ltd में सरकार अपनी 10% हिस्‍सेदारी बेच रही है. कंपनी का IPO 2018 में लॉन्‍च हो चुका है. गुरुवार को स्‍टेक सेल के लिए कंपनी का ओपन फॉर सेल (OFS) खुला. OFS के लिए न्यूनतम कीमत 298 रुपये प्रति शेयर तय की गई है. यह बुधवार को शेयर के बंद मूल्य 318.05 रुपये से छह प्रतिशत कम है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

5 प्रतिशत का विकल्‍प

सरकार कंपनी में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रही है. इसके अलावा 5 प्रतिशत के अतिरिक्त अभिदान को रखने का भी विकल्प है. इस तरह ऑफर का साइज 10 प्रतिशत बैठेगा. संस्थागत निवेशकों के लिए शेयर बिक्री गुरुवार को खुली है. रिटेल इन्‍वेस्‍टर शुक्रवार को अपनी बोलियां लगा पाएंगे. 

सरकार की हिस्‍सेदारी

फिलहाल राइट्स में सरकार की हिस्सेदारी 77.39 प्रतिशत बची है. इस शेयर बिक्री के बाद कंपनी बाजार नियामक Sebi की न्यूनतम सार्वजनिक हिस्सेदारी की अनिवार्यता को पूरा कर पाएगी. बंबई शेयर बाजार (BSE) में राइट्स का शेयर 4.90 प्रतिशत के नुकसान से 302.45 रुपये पर चल रहा था. 2019 में भी सरकार ने ओपन फॉर सेल के जरिए राइट्स में अपनी हिस्सेदारी बेची थी. 

क्‍यों लगाएं पैसा

राइट्स लिमिटेड का कारोबार भारत के अलावा एशिया, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका, दक्षिण अमेरिका और पश्चिम एशिया सहित 55 से अधिक देशों में फैला है, जहां विभिन्न परियोजनाएं चल रही हैं. यह भारतीय रेलवे की एकमात्र निर्यात शाखा है, जो विदेशों में रोलिंग स्टॉक प्रदान करती है. राइट्स रेलवे, हाईवे, पुल और भवन निर्माण के साथ ही मेट्रो निर्माण के क्षेत्र में कार्यरत है.

जून 2018 में आया था IPO

पिछले साल 20 जून को राइट्स लिमिटेड का IPO (प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव) लॉन्च किया गया था. कंपनी ने 10 रुपये की फेस वैल्यू पर प्रति इक्विटी शेयर 180 रुपये से 185 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था. कंपनी ने आईपीओ के जरिए 25,200,000 इक्विटी शेयर जारी किए थे, जिनका मूल्य 7.7 करोड़ रुपये था.