ट्रेन में रिजर्व सीट का यह नियम नहीं माना तो लगेगा तगड़ा जुर्माना
भारतीय रेल (Indian Railways) आरक्षित सीटों पर कब्जा करने वाले यात्रियों के खिलाफ सख्त हो गया है. ट्रेन में बेटिकट सफर करने वालों के खिलाफ खास अभियान चलाया जा रहा है.
रिपोर्ट : ब्रह्म दुबे
भारतीय रेल (Indian Railways) आरक्षित सीटों पर कब्जा करने वाले यात्रियों के खिलाफ सख्त हो गया है. ट्रेन में बेटिकट सफर करने वालों के खिलाफ खास अभियान चलाया जा रहा है. खासकर महिलाओं और दिव्यांगजन के लिए रिजर्व (Reserve) सीटों पर अवैध रूप से सफर करने वाले 12825 व्यक्तियों को रेलवे ने दबोचा है. रेलवे ने इन सबसे 12.18 लाख रुपए जुर्माना वसूल किया.
भारतीय रेल को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि देशभर में आरक्षित ट्रेनों में खासतौर से जो दिव्यांगजन (Pwd) और महिलाओं के लिए आरक्षित सीटें हैं, उस पर अवैध रूप से दूसरे यात्री सफर करते हैं. लिहाजा रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने देशभर में अलग-अलग रेलवे ज़ोन में अभियान चलाया और 2 दिन के इस अभियान में 12 हजार 825 यात्रियों को अवैध रूप से यात्रा करने के कारण गिरफ्तार किया गया.
रेलवे ने कहा है कि इस तरह के अभियान अब समय समय पर लगातार चलाए जाएंगे, जिससे महिलाओं को सहूलियत हो. अवैध रूप से यात्रा करने वालो पर 10726 मामले दर्ज किए गए हैं. इनको रेलवे अधिनियम की धारा 155 के तहत गिरफ्तार किया गया.
Eastern रेलवे ने 1004 मामलों में कार्रवाई की गई है. वहीं उत्तर मध्य रेलवे ने 596 रेलवे यात्रियों को पकड़ा और कार्रवाई की. पश्चिमी रेलवे द्वारा 576 अवैध रूप से यात्रा करते हुए पकड़े गए और कार्रवाई की गई. यह यात्री महिलाओं के लिए आरक्षित सीटों पर यात्रा कर रहे थे.
इसके बाद उत्तर मध्य रेलवे ने अवैध रूप से यात्रा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की और 880 यात्रियों को आरक्षित सीटों पर गैरकानूनी रूप से यात्रा करते हुए पकड़ा वहीं मध्य रेलवे में 78 मामले सामने आए ये भी महिलाओं के लिए आरक्षित सीटों पर अनाधिकृत रूप से यात्रा कर रहे थे.