गजब! गहरी नींद में भी नहीं छूटेगा स्टेशन, IRCTC का ये फीचर रखेगा आपकी जर्नी का ख्याल, बस करना होगा ये काम
Indian Railways: ट्रेन के लबे सफर में आप अब बेफिक्र होकर सो सकते हैं और आपको अपने स्टेशन छूटने की भी चिंता नहीं होगी. इसके लिए IRCTC एक पैसेंजर्स को एक खास सर्विस देती है, जो आपको आपका स्टेशन आने के 20 मिनट पहले उठा देती है.
Indian Railways: ट्रेन के लंबे सफर में रेलवे पैसेंजर्स की सुविधा का पूरा ख्याल रखती है. अगर आप भी ट्रेन में अकेले सफर कर रहे हैं, तो एक चिंता जो अक्सर आपको रहती है, वो ये है कि कहीं आपकी आंख न लग जाए और आपका स्टेशन छूट जाए. लेकिन इसके लिए आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. रेलवे अपने पैसेंजर्स को एक बहुत ही खास सर्विस देती है, जो उन्हें उनका स्टेशन आने के पहले जगा देती है. जी हां, इंडियन रेलवे की इस सर्विस से आप सफर में बेफिक्र होकर सो सकते हैं और आपको आपना स्टेशन आने के 20 मिनट पहले जगा दिया जाएगा. रात में सफर करने वाले पैसेंजर्स को IRCTC की इस सुविधा से काफी सहूलियत मिलती है. आइए जानते हैं इस सर्विस के बारे में सबकुछ.
क्या है डेस्टिनेशन अलर्ट सर्विस
रेलवे की तरफ से पैसेंजर्स के लिए 139 नंबर की पूछताछ सेवा पर आईवीआरएस के जरिए अलार्म सर्विस शुरू की गई है. पैसेंजर्स 139 नंबर के इन्क्वायरी सिस्टम पर अलर्ट की सुविधा मांग सकते हैं. इस सुविधा को लेने वाले यात्री को 20 मिनट पहले फोन कर उसके डेस्टिनेशन स्टेशन के बारे में बताया जाता है.
कितना देना होता है चार्ज?
IRCTC के तहत दी जा रही इस डेस्टिनेशन अलर्ट सुविधा के तहत गंतव्य स्टेशन आने से 20 मिनट पहले मोबाइल पर वेकअप कॉल आएगी. इस सुविधा को लेने के लिए पैसेंजर को प्रति अलर्ट 3 रुपए एसएमएस चार्ज लगेगा. गौरतलब है कि आईआरसीटीसी ने फिलहाल ये सुविधा रात 11 बजे से सुबह 7 बजे तक के लिए उपलब्ध कराई है.
कैसे एक्टिवेट करें डेस्टिनेशन अलर्ट
रेलवे के अनुसार इसके लिए यात्री को सबसे पहले भारतीय रेल के सहयोगी वेंचर IRCTC के 139 नंबर पर मोबाइल से कॉल या मैसेज करना होगा. कॉल रिसीव होने पर भाषा को सलेक्ट करना होगा. उसके बाद डेस्टिनेशन अलर्ट के लिए पहले 7 नंबर और फिर 2 नंबर दबाना होगा. इसके बाद यात्री से 10 अंकों का पीएनआर नंबर पूछा जाएगा. फिर पीएनआर नंबर डायल करने के बाद कंफर्म करने के लिए 1 डायल करना होगा. इस प्रोसेस के बाद सिस्टम पीएनआर नंबर का वेरिफिकेशन कर गंतव्य स्टेशन के लिए वेकअप अलर्ट फीड कर देगा. इसके बाद मोबाइल पर कंफर्मेशन का एसएमएस मिलेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें