अगर आप खुद या अपने घर के बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करना चाहते हैं तो भारतीय रेलवे (Indian Railways) का उपक्रम IRCTC आपके लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इस टूर पैकेज का नाम Tirth Yatra रखा गया है. इस टूर पैकेज के तहत भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Darshan Special Tourist Train) के जरिए तीर्थ यात्रियों को यात्रा करायी जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां से कर सकेंगे बोडिंग

इस टूर पैकेज के लिए यात्रियों एक व्यक्ति के लिए 11,340 रुपये किराया देना होगा. ये स्पेशल ट्रेन 22.01.2020 को मदुरै से रात 00:05 बजे चेलगी. ये ट्रेन वाराणसी (Varanasi), गया (Gaya), इलाहाबाद (Allahabad ), हरिद्वार (Haridwar), दिल्ली (Delhi) और मथुरा (Mathura) की यात्रा कराएगी. इस ट्रेन में मदुरै (Madurai), डिंडीगुल (Dindigul), करूर (Karur), इरोड (Erode), सेलम (Salem), वाइट फील्ड (Whitefield), जोलरपेट्टी (Jolarpettai), काठपाड़ी (Katpadi), पेरम्बूर (Perambur) और विजयवाडा (Vijayawada) से बोडिंग की जा सकेगी.

यहां की जा सकेगी टिकट की बुकिंग

IRCTC के तीर्थ यात्रा टूर पैकेज की बुकिंग IRCTC के सभी टूरिस्ट फेसिलिटेशन सेंटर, क्षेत्रीय कार्यालय और रीजनल कार्यालयों में करायी जा सकेगी. कर्मचारी LTC (Leave Travel Concession) के तहत ये पैकेज बुक करा सकते हैं.

मिलेंगी ये सुविधाएं

IRCTC के इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को स्लीपर क्लास में यात्रा करायी जाएगी. रात में धर्मशाला या किसी हॉल में रुकने का इंतजाम किया जाएगा. सुबह के समय चाय और नाश्ता मिलेगा और दोपहर में लंच और रात में डिनर मिलगा. पूरे दिन में एक लीटर पानी की बोतल दी जाएगी. ट्रेन में सिक्योरिटी के रूपे इंतजाम हैं. साइट सीन के लिए नॉन एसी गाड़ियों का इस्तेमाल किया जाएगा.

इन बातों का रखें ध्यान

रास्ते में अगर किसी यात्री को लांड्री या दवाओं जैसे किसी तरह की जरूरत होती है तो यात्री को खुद पैसे खर्च करने होंगे. मंदिर में जाने या साइट सीन के लिए कोई चार्ज लगता है तो यात्री को देना होगा. अगर स्थानीय तौर पर कोई टूर गाइड किया जाता है तो उसके लिए भी पैसे यात्रियों को देने होंगे.