Indian Railways Interesting Facts: भारतीय रेलवे से हम सभी ने कभी न कभी सफर किया ही होगा. देश में करीब 7 हजार से अधिक रेलवे स्टेशन हैं, जिनसे हर रोज 20 हजार से अधिक ट्रेनें निकलती हैं और रोज करोड़ों लोग इससे सफर करत हैं. यह दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है. रेलवे में हर वर्ग के लोगों की सुविधा को देखते हुए अलग-अलग कैटेगरी के कोच होते हैं, जिसमें जनरल डिब्बों से लेकर फर्स्ट क्लास AC तक के डिब्बे शामिल होते हैं. इन डिब्बों में कैटेगरी के हिसाब से पैसेंजर्स को अलग-अलग तरह की सुविधा दी जाती है. इन डिब्बों में दी जाने वाली सुविधा के हिसाब से इनका किराया भी कम-ज्यादा होता है. स्वाभाविक है कि पैसेंजर्स को AC कोचों के लिए जनरल और स्लीपर डिब्बों के मुकाबले अधिक किराया देना होता है. लेकिन क्या कभी आपने कभी सोचा है कि जब सर्दियों में आपको AC की जरूरत नहीं होती है, फिर रेलवे आपसे अधिक किराया क्यों लेता है. आइए जानते हैं रेलवे (Indian Railways) से जुड़े इस नियम के बारे में सबकुछ.

जनरल और स्लीपर से महंगे होते हैं AC डिब्बे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेन के डिब्बों में मिलने वाली सुविधा को देखते हुए Indian Railways पैसेंजर्स से किराया लेती है. जिसमें सबसे कम किराया जनरल टिकट वालों से ली जाती है और AC कोच वालों से अधिक किराया लिया जाता है. AC डिब्बों में पैसेंजर्स को AC के अलावा अन्य कई सुविधाएं मिलती हैं. हालांकि यहां यह जानना बहुत जरूरी है कि ट्रेन में जो AC लगा होता है, वह Air Conditioner होता है, न कि Air Cooler. जिसका मतलब है कि यह सिर्फ हवा को ठंडा नहीं करती है, बल्कि डिब्बों के अंदर हवा के तापमान को नियंत्रित करती है

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

क्या सर्दियों में नहीं चलता है ट्रेन का AC?

अगर आपके मन में भी सवाल है कि क्या ट्रेन के अंदर सर्दियों में AC नहीं चलता है, तो हम आपको बता दें कि ऐसा नहीं है. ट्रेन में जो AC लगा होता है, वह गर्मियों में कोच को ठंडा रखते हैं और सर्दियों में कोच को गर्म रखते हैं. ऐसे में जब बाहर का तापमान 40-45 डिग्री सेल्सियस होता है, तो ट्रेन में लगे हुए AC अंदर का तापमान 20-25 डिग्री तक रखती है, वहीं सर्दियों में जब बाहर का तापमान 4-5 डिग्री सेल्सियस होता है, तो ट्रेन के अंदर का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक रहता है. 

गर्मियों में ट्रेन के अंदर चलने वाले AC को तो आसानी से महसूस किया जा सकता है, लेकिन रेलवे (Indian Railways) अपने पैसेंजर्स की सुविधा के लिए सर्दियों में कोच के अंदर हीटर चलाती है. इसके साथ ही आपको बता दें कि ट्रेन के अंदर चलने वाला हीटर एक खास तरह का होता है, जिसके चलते देर तक इसमें रहने के बावजूद आपकी त्वचा रूखी नहीं होती है. ऐसे में आप समझ गए होंगे कि रेलवे आपसे सर्दियों में भी AC का किराया क्यों वसूल करती है.