Railway Facts: स्टेशनों पर लिखे जंक्शन, टर्मिनल, सेंट्रल का मतलब जानते हैं आप? ज्यादातर लोगों को नहीं पता ये बात
Railway Facts: रेलवे स्टेशनों पर अक्सर आपने टर्मिनल, जंक्शन और सेंट्रल जैसे शब्दों को लिखा हुआ देखा होगा. लेकिन क्या आपको इसका मतलब पता है? आइए जानते हैं ये जरूरी बात.
Railway Facts: भारतीय रेलवे को दुनिया के सबसे बड़े लंबे रेल नेटवर्क में से एक माना जाता है. देश में 7 हजार से भी अधिक रेलवे स्टेशनों से 20 हजार से अधिक पैसेंजर ट्रेनें और 7 हजार से अधिक मालगाड़ियां चलती हैं. हर रोज करोड़ों लोग इसकी सवारी करते हैं. ऐसे में आप भी कई बार रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर गए ही होंगे. लेकिन क्या आपको रेलवे स्टेशन पर लिखे टर्मिनल, जंक्शन और सेंट्रल आदि का मतलब पता है? जी हां, रेलवे स्टेशन पर लिखे ये सभी शब्द स्टेशन के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं. आइए विस्तार से जानते हैं भारतीय रेलवे (Indian Railways) से जुड़ी ये बहुत खास जानकारी.
रेलवे जंक्शन (Railway Junction)
जंक्शन ऐसे रेलवे स्टेशन को कहते हैं, जहां कम से कम तीन अलग-अलग रूट से ट्रेनें आती हों. ऐसे स्टेशनों को जंक्शन स्टेशन (Junction Station) कहते हैं. इसका मतलब है कि इन स्टेशनों पर दो से अधिक ट्रेनें एक साथ आती है. जानकारी के मुताबिक, मथुरा जंक्शन पर सबसे अधिक 7 रूट हैं.
टर्मिनल स्टेशन (Terminal Station)
टर्मिनल या टर्मिनस स्टेशन (Terminal/Terminus Station) में कोई अंतर नहीं है. ये ऐसे स्टेशन होते हैं, जहां पर आने वाली ट्रेनें आगे नहीं जाती हैं. ये ट्रेनों के लिए आखिरी स्टेशन होता है. ट्रेनें इसी स्टेशन पर आकर इसी दिशा में आगे बढ़ती हैं. टर्मिनस या टर्मिनल शब्द अंग्रेजी के टर्मिनेशन से बना है, जिसका मतलब होता है खत्म हो जाना. जैसे की आनंद विहार टर्मिनल, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस
सेंट्रल रेलवे स्टेशन (Central Railways Station)
किसी भी शहर में सेंट्रल रेलवे स्टेशन उसे माना जाता है, जो कि सबसे पुराना और व्यस्त रेलवे स्टेशन होते हैं. जैसे कि किसी शहर के वे स्टेशन जो सबसे पुराना हो और जहां सबसे अधिक ट्रेनें गुजरती हों, उन्हें आमतौर पर सेंट्रल रेलवे स्टेशन (Central Railways Station) कहा जाता है. जैसे कि मुंबई सेंट्रल, कानपुर सेंट्रल, चेन्नई सेंट्रल.