क्या आपने देखा वंदे भारत एक्सप्रेस वाला डाक टिकट? जानिए कितनी है कीमत
इंडियन रेलवे (Indian Railways) की चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) ने भारतीय डाक विभाग के साथ मिल कर देश की पहली सेमी हाई स्पीड रेलगाड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर एक डाक टिकट जारी किया है. इस डाक टिकट की कीमत 05 रुपये होगी.
इंडियन रेलवे (Indian Railways) की चेन्नई इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) ने भारतीय डाक विभाग के साथ मिलकर देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस का डाक टिकट जारी किया है. इस डाक टिकट की कीमत 5 रुपए होगी.
क्या है डाक टिकट की खासियत
डाक टिकट पर हिन्दी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में वंदे भारत एक्सप्रेस लिखा गया है. साथ ही ये भी लिखा गया है कि ये देश की पहली पूरी तरह से भारत में तैयार की गई सेमी हाई स्पीड ट्रेन है. स्टैंप में नीचे की तरफ Integral Coach Factory (ICF) लिखा है. इस ट्रेन को रेलवे की इसी फैक्ट्री में तैयार किया गया था.
दिल्ली से वाराणसी के बीच चलती है ये ट्रेन
वंदे भारत एक्सप्रेस फिलहाल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से वाराणसी के बीच चलाई जा रही है. इस ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 फरवरी 2019 को किया था. यह रेलगाड़ी रेलवे के तीन जोन उत्तर रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे व पूर्वोत्तर रेलवे से हो कर गुजरती है. NCR जोन में यह ट्रेन इलाहाबाद डिवीजन में छिपियाना बुजुर्ग से इलाहाबाद जंक्शन के बीच 600 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करती है.
इस रूट पर भी चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
रेलवे जल्द ही नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से श्री माता वैष्णो देवी कटरा (Delhi-Mata Vaishno Devi Katra route) के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवाएं शुरू करेगा. इस सेवा के लिए ट्रायल हो चुके हैं. ट्रायल काफी सफर रहा है. जल्द ही इस ट्रेन को चलाने की आधिकारिक घोषणा होगी.