Indian Railways ने बदला नियम- अब 120 दिन पहले कराएं ट्रेन में टिकट बुक, तत्काल भी मिलेगा
लॉकडाउन के दौरान चलाई जा रही विशेष ट्रेनों के लिए जारी दिशा-निर्देशों मे बदलाव करते हुए भारतीय रेल ने यह कदम उठाया है.
भारतीय रेल (Indian Railways) ने रेल मुसाफिरों के हक में एक बड़ा फैसला किया है. मुसाफिर अब 30 दिन की जगह 120 दिन पहले एडवांस में टिकट बुक करा सकते हैं. लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान चलाई जा रहीं विशेष ट्रेनों के लिए जारी दिशा-निर्देशों मे बदलाव करते हुए भारतीय रेल ने यह कदम उठाया है.
बता दें कि लॉकडाउन में फंसे लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए भारतीय रेल 12 मई से 30 स्पेशल एसी ट्रेन चला रहा है. इसके अलावा 1 जून से 200 विशेष ट्रेन और चलाई जाएंगी. ये सभी ट्रेन श्रमिक स्पेशन ट्रेन से अलग हैं.
अभी तक इन ट्रेनों के लिए 30 दिन पहले टिकट बुक कराने की व्यवस्था थी, लेकिन इंडियन रेलवे ने अब इसे बढ़ाकर 120 दिन यानी 4 महीने कर दिया है. इन 230 स्पेशल ट्रेन में यात्रा के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कराई जा सकती है. हालांकि सरकार ने देशभर में दो लाख से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) से भी टिकट बुक कराने की सहूलियत दे दी है. इन ट्रेनों में अब सामान की भी बुकिंग कराई जा सकती है.
इन ट्रेनों के लिए मोबाइल ऐप, कुछ चुनिंदा रेलवे स्टेशन के काउंटर, पोस्ट ऑफिस, यात्री टिकट सुविधा केंद्र (YTSK), आधिकारिक एजेंट, पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम से भी टिकट बुक करवा सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
3 महीने पहले टिकट बुक कराने के साथ रेलवे ने इन ट्रेन में करंट सीट बुकिंग, तत्काल कोटा बुकिंग और बीच के स्टेशनों से भी टिकट बुक करने की सर्विस शुरू करने का फैसला किया है. ये सभी बदलाव 31 मई की सुबह से लागू किए जाएंगे.
1 जून से चल रही हैं 200 ट्रेन
भारतीय रेल पहली जून से 200 ट्रेन चलाई जा रही हैं. 31 मई को खत्म हो रहे लॉकडाउन के चौथे चरण के बाद पटरियों पर ट्रेनों का ट्रैफिक बढ़ जाएगा. ये ट्रेन इस समय चल रहीं श्रमिक स्पेशल और एसी स्पेशल ट्रेनों से अलग होंगी. 22 मई से इन ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग हो रही है.