मुसाफिरों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कोटा से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली विशेष रेलगाड़ी की सेवाओं को बढ़ाने का फैसला लिया है.

इस तारीख तक बढ़ी सुविधा
रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने ट्रेन संख्या 09809/09810 कोटा-हज़रत निजामुद्दीन-कोटा, विशेष रेलगाड़ी के सेवा दिनों को बढ़ाया है. कोटा-हज़रत निजामुद्दीन-कोटा विशेष रेलगाड़ी को 30.11.2019 तक कोटा से और 01.12.2019 तक हज़रत निजामुद्दीन से चलाने का फैसला लिया गया है.
 
इन स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेन
हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से चलने के बाद रास्ते में ये ट्रेन फरीदाबाद, मथुरा, भरतपुर, ब्याना, हिंडन सिटी, श्री महाबीर रेलवे स्टेशन, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, इंदरगढ़ सुमेरगंज जंग्शन व कोटा रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.
 
रेलवे ने इन ट्रेनों को सारनाथ रेलवे स्टेशन पर दिया स्टॉपेज
  •     ट्रेन संख्या 14005 सीतामढ़ी - आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 19 अगस्त से सरनाथ रेलवे स्टेशन पर दोपहर 1.57 बजे पहुंचेगी और यहां से इस ट्रेन को 1.59 बजे चलाया जाएगा.
  •     ट्रेन संख्या 14006 आनंद विहार टर्मिनस - सीतामढ़ी एक्सप्रेस 29 अगस्त से सुबह 6.39 बजे सारनाथ स्टेशन पहुंचेगी. यहां से इस ट्रेन को 6.41 बजे चला दिया जाएगा.
  •     ट्रेन संख्या 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दरभंगा के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 29 अगस्त 2019 से दोपहर 2.12 बजे सारनाथ स्टेशन पर पहुंचेगी. यहां से ये ट्रेन 2.14 बजे चला दी जाएगी.
  •     ट्रेन संख्या 11062 दरभंगा - लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 29 अगस्त 2019 से सारनाथ रेलवे स्टेशन पर रात 10.41 बजे पहुंचेगी. यहां इसे ट्रेन को 10.43 बजे चला दिया जाएगा.
  •     ट्रेन संख्या 15160 दुर्ग - छपरा एक्सप्रेस 29 अगस्त से सारनाथ स्टेशन पर शाम 4.56 बजे पहुंचेगी और यहां से इस ट्रेन को 4.58 बजे चला दिया जाएगा.