रेलवे ने शुरू की सेवा सर्विस ट्रेनें, इन शहरों के लोगों को मिल रहा फायदा
भारतीय रेल (Indian Railways) ने छोटे कसबों को बड़े शहरों से जोड़ने वाली ‘सेवा सर्विस ट्रेन’ की शुरुआत की है. रेलवे ने अलग - अगल राज्यों में कुल 10 ‘सेवा सर्विस ट्रेन’ शुरू की गई हैं. इन ट्रेनों के शुरू किए जाने से छोटे शहरों से महानगरों में नौकरी या रोजगार के सिलसिले में आने वाले लोगों को काफी सहूलियत हो रही है.
भारतीय रेल (Indian Railways) ने छोटे कसबों को बड़े शहरों से जोड़ने वाली ‘सेवा सर्विस ट्रेन’ की शुरुआत की है. रेलवे ने अलग - अगल राज्यों में कुल 10 ‘सेवा सर्विस ट्रेन’ शुरू की गई हैं. इन ट्रेनों के शुरू किए जाने से छोटे शहरों से महानगरों में नौकरी या रोजगार के सिलसिले में आने वाले लोगों को काफी सहूलियत हो रही है.
इन शहरों के बीच चली ट्रेन
खास बात ये है कि ‘सेवा सर्विस ट्रेन’ शुरू करने के लिए नए रेक नहीं बनवाए गए. इसके चलते इन ट्रेनों को चलाने में रेलवे को किसी तरह का अतिरिक्त खर्च नहीं करना पड़ा है. इस सेवा को छोटे शहर के लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. मौजूदा रेकों के जरिए ही ये सेवा शुरू की गई है. रेलवे ने दिल्ली से शामली, भुवनेश्वर से नारायणगढ़ शहर, मुरकंगसेलेक से डिब्रुगढ़, कोटा से झालावाड, कोयंबटूर से पलानी, करूर से सेलम, असरवा से हिम्मतनगर, यशवंतपुर से तुमकुर, कोयंबटूर से पोल्लाची के बीच चलाई जा रही हैं.
PM मोदी के गृहनगर को जोड़ती है ये ट्रेन
इन ट्रेनो में गुजरात के वणनगर से महेशाणा के चल रही ‘सेवा सर्विस ट्रेन’ बेहद खास है. ये ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलाई जा रही है. ये ट्रेन यात्रियों को जहां सड़क से यात्रा की तुलना में जल्दी पहुंचाती है वहीं किराया भी कम लगता है. वणनगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृहनगर भी है.
इस ट्रेन की सेवाओं को बढ़ाया जाएगा
सांवरकांठा में काफी समय के बाद ब्राडगेज ट्रेन शुरू की गई है. इससे स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है. असरवा से हिम्मतनगर के बीच चलाई जा रही सेवा सर्विस ट्रेन को आने वाले दिनों में अहमदाबाद से उदयपुर के बीच चलाने की योजना पर काम किया जा रहा है. इस सेवा के शुरू होने से गुजरात और राजस्थान दोनों राज्यों के लोगों को फायदा मिलेगा.
बढ़ाई जा सकती हैं भारतीय सेवा सर्विस ट्रेनें
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक अगर इन सेवा सर्विस ट्रेनों के परिणाम काफी अच्छे रहते हैं और लोग इन्हें पसंद करते हैं तो रेलवे आने वाले समय में इन ट्रेनों की संख्या को बढ़ा भी सकता है. फिलहाल शुरू की गई इस सेवा के परिणामों पर नजर रखी जा रही है.