अयोध्या रेलवे स्टेशन के विकास के लिए तैयार हुआ प्लान, मिलेंगी ढेरो सुविधाएं
भारतीय रेलवे ने अयोध्या रेलवे स्टेशन के विकास के लिए प्लान तैयार किया है. इस प्लान के तहत अब स्टेशन पर प्लेटफार्मों की संख्या को तीन से बढ़ा कर सात किया जाएगा. राम मंदिर के निर्माण को ध्यान में रखते हुए आने वाले दिनों में भगवान राम के दर्शन के लिए इस स्टेशन पर आने और जाने वाले वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ये प्लान तैयार किया है.
भारतीय रेलवे ने अयोध्या रेलवे स्टेशन के विकास के लिए प्लान तैयार किया है. इस प्लान के तहत अब स्टेशन पर प्लेटफार्मों की संख्या को तीन से बढ़ा कर सात किया जाएगा. राम मंदिर के निर्माण को ध्यान में रखते हुए आने वाले दिनों में भगवान राम के दर्शन के लिए इस स्टेशन पर आने और जाने वाले वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ये प्लान तैयार किया है.
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अयोध्या रेलवे स्टेशन (Ayodhya railway station) को राम मंदिर की तर्ज पर भव्य बनाने की योजना बनाई है. रेलवे अयोध्या रेलवे स्टेशन को तीन सालों में नए रंग रूप में बना कर तैयार करने की योजना पर काम कर रहा है. अयोध्या रेलवे स्टेशन के निर्माण में लगभग 104 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इस रेलवे स्टेशन पर बिल्डिंग का एरिया लगभग 9332.20 वर्ग मीटर का होगा. वहीं यहां पर 1836 वर्ग मीटर में कवर्ड पोर्च बनाया जाएगा जिसमें ड्राइव वे और कर्व साइट होगी. यात्री अपनी गाड़ी से सीधे इस हिस्से तक पहुंच सकेंगे.