भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने भोड़वाल माजरी में आयोजित होने वाले निरंकारी सन्‍त समागम के दौरान रेलयात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए 20.11.2019 तक पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से पानीपत के बीच एक स्पेशल EMU ट्रेन 04071/04072 चलाने का फैसला लिया है.
 
ये होगा इस स्पेशल ट्रेन का शिड्यूल
ट्रेन नम्बर 04071 पुरानी दिल्ली -पानीपत EMU  स्पेशल रेलगाड़ी पुरानी दिल्ली से सुबह 09.00 बजे चलेगी. उसी दिन सुबह 11.00 बजे ये ट्रेन पानीपत पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नम्बर 04072 पानीपत- पुरानी दिल्ली EMU स्पेशल ट्रेन पानीपत से रात 10.40 बजे चलकर अगले दिन रात 00.25 बजे पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी.
 
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से पानीपत के बीच चलाई गई ये विशेष रेलगाड़ी रास्ते में सब्‍जी मंड़ी और भोड़वाल माजरी स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.
 
 
इन ट्रेनों को दिया गया स्टॉपेज
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शहीद एक्सप्रेस और सरजू - यमुना एक्सप्रेस को भी 20 नवम्बर तक दोनों दिशाओं में भोड़वाल माजरी स्टेशन पर स्टॉपेज दिया है. ये स्टॉपेज तीन मिनट के लिए दिया गया है.