भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने लुधियाना से चूरू के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन 54604/54605 की सेवाओं को रत्नगढ़ तक बढ़ाने का फैसला लिया है. इस ट्रेन की सेवाओं को रविवार 17.11.2019 से रत्नगढ़ तक बढ़ा दिया गया. इस सेवा के शुरू होने से राजस्थान से पंजाब के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

इस ट्रेन का ये रहेगा शिड्यूल

रेलगाड़ी संख्या 54604 लुधियाना-चूरू पैसेंजर रेलगाड़ी चूरू से रात 11.58 बजे चलकर अगले दिन रात 01.10 बजे रत्नगढ़ पहुँचेगी. वापसी में ट्रेन नम्बर 54605 रत्नगढ़-लुधियाना पैसेंजर रेलगाड़ी रत्नगढ़ से सुबह 03.50 बजे चलकर सुबह 04.50 बजे चूरू पहुँचेगी. यहां से सुबह 05.15 बजे ही ये ट्रेन अपनी आगे की यात्रा लुधियाना के लिए रवाना हो जाएगी. दोपहर 02.15 बजे ये ट्रेन लुधियाना पहुँचेगी. दोनों दिशाओं में इस रेलगाड़ी की सेवाओं को 17.11.2019 से बढ़ाया जाएगा.

 

इन स्टेशनों पर रहेगा स्टॉपेज

लुधियाना से रत्नगढ़ के बीच चलाई जाने वाली इस पैसेंजर ट्रेन को चूरू से रत्नगढ़ के बीच दिपोलसर, जुहारपुरा तथा मोलीसर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रोका जाएगा.

 

स्पेशल ईएमयू ट्रेन चलाई

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने भोड़वाल माजरी में आयोजित होने वाले निरंकारी सन्‍त समागम के दौरान रेलयात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए 20.11.2019 तक पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से पानीपत के बीच एक स्पेशल EMU ट्रेन 04071/04072 चलाने का फैसला लिया है.