Indian Railways ने चलाई ये सुविधा स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगा कनफर्म टिकट
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए विशाखापट्टणम से सूबेदारगंज के बीच साप्ताहिक सुविधा स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेन गाड़ी नम्बर 82851/52852 के तहत चलाई चलाई जाएगी.
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए विशाखापट्टणम से सूबेदारगंज के बीच साप्ताहिक सुविधा स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेन गाड़ी नम्बर 82851/52852 के तहत चलाई चलाई जाएगी.
ये होगा इस ट्रेन का शिड्यूल
विशाखापट्टणम से ये ट्रेन 26 नवम्बर 10 दिसम्बर 2019 के बीच हर मंगलवार को रात 11.50 बजे चलाई जाएगी. वहीं सूबेदारगंज से ये ट्रेन 28 नवम्बर से 12 दिसम्बर के बीच हर गुरुवार को दोपहर 3.30 बजे चलाई जाएगी.
रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेन
ये सुविधा स्पेशल ट्रेन रास्ते में विशाखापट्टनम, विजयनगरम, श्रीकाकुलम रोड, पलासा, बेरहमपुर, खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, नराज मराठापुर, भद्रक, बालासोर, हिजली, मिदनापुर, बांकुरा, आद्रा, गोमो, कोडरमा,गया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंग्शन, मिर्जापुर, इलाहाबाद और सुबेदारगंज रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.
इस ट्रेन में होंगे कुल इतने डिब्बे
इस सुविधा स्पेशल ट्रेन में कुल 16 डिब्बे होंगे. इसमें एक 2AC, तीन 3AC क्लास के डिब्बे होंगे और स्लीपर क्लास के कुल 07 डिब्बे होंगे. जनरल क्लास के 03 डिब्बे लगाए जाएंगे.