Indian Railways ने इस हॉलिडे स्पेशल ट्रेन का किया ऐलान, 16 फरवरी से बुक होंगे टिकट
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने बांद्रा से पालिताणा के बीच एक हॉलीडे स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. पालिताणा भारत के गुजरात राज्य के भावनगर ज़िले में स्थित शहर हैं. ये शहर जैन धर्म का बड़ा तीर्थस्थान है. यह भावनगर शहर से 50 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित है. यह दुनिया का एकमात्र शाकाहारी शहर हैं. जैन मंदिरों के लिए प्रसिद्ध पलीताना में पर्वत शिखर पर 863 जैन मंदिर हैं.
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने बांद्रा से पालिताणा के बीच एक हॉलीडे स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. पालिताणा भारत के गुजरात राज्य के भावनगर ज़िले में स्थित शहर हैं. ये शहर जैन धर्म का बड़ा तीर्थस्थान है. यह भावनगर शहर से 50 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित है. यह दुनिया का एकमात्र शाकाहारी शहर हैं. जैन मंदिरों के लिए प्रसिद्ध पलीताना में पर्वत शिखर पर 863 जैन मंदिर हैं.
ये होगा इस ट्रेन का शिड्यूल
रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ट्रेन नम्बर 09027 बांद्रा टर्मिनल- पालिताणा सुपरफास्ट विशेष ट्रेन विशेष किराए के साथ चलायी जाएगी. बांद्रा टर्मिनस से 04 मार्च 2020 को दोपहर 3.25 बजे चलकर अगले दिन सुबह 5.30 बजे पालिताणा पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में ट्रेन संख्या 09028 पालिताणा - बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट विशेष ट्रेन विशेष किराए के साथ 05 मार्च 2020 गुरुवार को पालिताणा से सुबह 7.35 बजे चलकर उसी दिन रात 9.50 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.
16 फरवरी से बुक की जा सकेगी टिकट
इसी ट्रेन में AC 2 टियर, AC 2 टियर, स्लीपर और सेकेंड क्लास के डिब्बे होंगे. ये ट्रेन रास्ते में यात्रा के दौरान बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, वीरमगाम, बोटाद, धोला जंग्शन, सिहोर (गुजरात) स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में टिकट की बुकिंग 16 फरवरी 2020 से शुरू होगी.
होली पर घर जाने के लिए विशेष ट्रेनों का ऐलान
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने होली पर घर जाने के लिए रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने 16 होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेनें कुल 98 फेरे लगाएंगी. ज्यादातर ट्रेनें उत्तर प्रदेश (U.P), पंजाब (Punjab) और जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के लिए चलाई गई हैं. इन ट्रेनों को चलाए जाने से बड़ी संख्या में यात्रियों को घर जाने के लिए कन्फर्म टिकट मिल सकेगी.