भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने एक जनवरी से पांच जनवरी के बीच आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों के चलने के स्टेशन में बदलाव करने का ऐलान किया है. ये सभी ट्रेनें पहले जहां वाराणसी रेलवे स्टेशन से चलती थीं वहीं इन्हें अब मंडुआडीह रेलवे स्टेशन से चलाने का ऐलान किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन ट्रेनों का स्टेशन बदला

इन ट्रेनों में प्रमुख रूप से नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनल से वाराणसी के बीच चलने वाली रत्नागिरी एक्सप्रेस, ग्वालियर से वाराणसी के बीच चलने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस, खुर्जा से वाराणसी के बीच चलने वाली लिंक एक्सप्रेस, और उधना से वाराणसी के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं.

रेलवे के इस फैसले से मिलेगी राहत

उत्तर पश्चिम रेलवे (NCR) के अजमेर मंडल में अजमेर-पालनपुर रेल सेक्शन पर ट्रैक की डबलिंग और नान-इंटरलाकिंग के काम के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया था. इससे कई ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया गया था. लेकिन रेलवे ने अब इन ट्रेनों की सेवाओं को सामान्य तौर पर चलाने का ऐलान किया है.

इस ट्रेन की सेवाओं को किया गया बहाल

ट्रेन नम्बर 19269 पोरबन्दर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस और 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबन्दर एक्सप्रेस को पहले कैंसिल करने का ऐलान किया गया था. लकिन अब इन ट्रेनों को सामान्य शिड्यूल पर चलाने की बात कही गई है.

  •     26, 27 दिसम्बर, 2019 और 02, 03 जनवरी, 2020 को पोरबन्दर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19269 पोरबन्दर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस की सेवाओं को सामान्य तौर पर चलाने का ऐलान किया गया है.  
  •     29, 30 दिसम्बर, 2019 और 05, 06 जनवरी, 2020 को मुजफ्फरपुर से चलने करने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबन्दर एक्सप्रेस की सेवाओं को सामान्य तौर पर चलाने का ऐलान किया गया है.  

 

रेलवे ने इन ट्रेन के स्टेशन में किया बदलाव

रेलवे ने लखनऊ से चलने वाली ट्रेन नम्बर 15008 लखनऊ जंग्शन - वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस को मऊ के बजाय वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन तक ही चलाने का ऐलान किया है. इसी तरह 22 दिसम्बर,2019 से ट्रेन नम्बर 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जंग्शन कृषक एक्सप्रेस मऊ के बजाय वाराणसी सिटी से लखनऊ जंग्शन के बीच चलेगी.