Indian Railways: रेलवे से हर रोज करोड़ों लोग ट्रैवल करते हैं. इसके साथ ही हर ट्रेन और मालगाड़ी से बहुत सारे लोग अपना कीमती सामान एक जगह से दूसरी जगह भेजते हैं. लेकिन इस दौरान लगातार इस बात की चिंता बनी रहती है कि क्या आपका सामान सही सलामत पहुंच जाएगा. लोगों को रास्ते में अपने सामान के चोरी होने की भी चिंता सताती है. ऐसे में रेलवे माल ढुलाई एवं पार्सल ट्रेन में वस्तुओं को चोरी होने से सुरक्षा प्रदान करने के लिए जल्द ही 'OTP' (वन टाइम पासवर्ड) आधारित 'डिजिटल लॉक' प्रणाली (Digital Lock System) का उपयोग शुरू करने वाला है.

कैसे काम करता है रेलवे का स्मार्ट लॉक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस प्रणाली का आमतौर पर ट्रक में इस्तेमाल किया जाता है, जहां एक 'स्मार्ट लॉक' (Smart Lock) मुहैया किया जाता है जिसमें 'GPS' (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) लगा होता है. इसकी सहायता से वाहन की मौजूदगी के स्थान का पता चलता है और माल चोरी की आशंका घट जाती है. अधिकारियों ने बताया कि यह प्रणाली सुरक्षित ओटीपी पर पूर्णत: आधारित होगी, जिसका उपयोग ट्रेन के डिब्बे के दरवाजे खोलने और बंद करने में किया जाएगा. 

पार्सल रहेगा सुरक्षित

एक अधिकारी ने कहा, "सफर के दौरान माल तक पहुंच संभव नहीं होगी. डिब्बे को OTP के जरिये खोला जाएगा और एक अन्य ओटीपी के जरिये इसे बंद किया जाएगा. अभी, हम डिब्बे को सील करते हैं और हर स्टेशन पर सील के अनछुआ रहने को सुनिश्चित करते हैं." 

उन्होंने बताया कि प्रत्येक स्टेशन पर रेलवे के एक कर्मचारी को OTP प्राप्त होगा कि माल का लदान या उसे उतारने की प्रक्रिया पूरी हो गई है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि प्रणाली सुगम रहे. अधिकारियों ने बताया कि कम से कम तीन रेलवे जोन उन कंपनियों की पहचान करने के लिए सक्रियता से जुटे हैं, जो यह सेवा किफायती दर पर उसे मुहैया कर सके.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें