मोदी सरकार 2.0: पीयूष गोयल को दोबारा रेल मंत्री का जिम्मा, कहा- प्रधानमंत्री को हृदय से धन्यवाद
Piyush goyal: प्रभार संभालने के मौके पर गोयल ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हृदय से धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे ये अवसर दिया कि मैं कॉमर्स और इंडस्ट्री मंत्रालय में भी कुछ योगदान दे पाऊं.
नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली पिछली एनडीए सरकार में रेल मंत्री रह चुके पीयूष गोयल को नई एनडीए सरकार में भी रेल मंत्री बनाया गया है. पीयूष गोयल को कॉमर्स और इंडस्ट्री मंत्रालय की भी जिम्मेदारी दी गई है. रेल मंत्री बनाए जाने पर उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार जताया. प्रभार संभालने के मौके पर गोयल ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हृदय से धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे ये अवसर दिया कि मैं कॉमर्स और इंडस्ट्री मंत्रालय में भी कुछ योगदान दे पाऊं.
उन्होंने आगे कहा कि सुरेश प्रभुजी ने आश्वस्त किया है कि वो मुझे इस नई जिम्मेदारी को समझने में और काम करने में उनका सहयोग बना रहेगा, इसके लिए मैं उनका बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं. रेल मंत्रालय की जिम्मेदारी पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वह रेल मंत्रालय को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे.
उन्होंने कहा कि रेलवे में पारदर्शिता, इनोवेशन, काम करने में ईमानदारी, फ्रेट और यात्रियों दोनों में वृद्धि, इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के अनुपालन में तेजी, यात्रियों के संतुष्ट होने की नई पहल पर खास ध्यान होगा. हमारी कोशिश होगी की हम नए भारत में भारतीय रेल को नई ऊंचाई तक ले जाएंगे.