Trains for Ganpati Visarjan: गणपति विसर्जन के बाद आसानी से घर पहुंचेंगे मुंबईकर, स्पेशल लोकल ट्रेन चलाएगी रेलवे
Special Local Trains for Ganpati Visarjan: देशभर में शुक्रवार, 9 सितंबर को भगवान गणपति का विसर्जन (Ganpati Visarjan) किया जाएगा. गणपति विसर्जन पर भगवान गणेश के भक्तों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने 9 और 10 सितंबर के बीच मध्य रात्रि के दौरान स्पेशल धीमी लोकल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है.
Special Local Trains for Ganpati Visarjan: देशभर में शुक्रवार, 9 सितंबर को भगवान गणपति का विसर्जन (Ganpati Visarjan) किया जाएगा. यूं तो देशभर में बड़े धूमधाम से गणपति फेस्टिवल मनाया जाता है लेकिन मुंबई (Mumbai) में इसकी रौनक सबसे अलग होती है. गणपति विसर्जन में शामिल होने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग मुंबई पहुंचते हैं और भगवान गणेश को विदा करते हैं. गणपति विसर्जन पर भगवान गणेश के भक्तों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने भी काफी तैयारियां की हैं. गणपति विसर्जन के दौरान मुंबईकरों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा 9 और 10 सितंबर के बीच मध्य रात्रि के दौरान चर्चगेट और विरार स्टेशनों के बीच चार जोड़ी स्पेशल धीमी लोकल ट्रेनें चलाई जाएंगी.
चर्चगेट से विरार के लिए 1.15 बजे से लेकर 3.20 बजे तक प्रस्थान करेंगी 4 ट्रेनें
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी किए गए एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि डाउन दिशा में पहली स्पेशल लोकल ट्रेन चर्चगेट से 01.15 बजे प्रस्थान करेगी और 02.50 बजे विरार पहुंचेगी. दूसरी स्पेशल लोकल ट्रेन चर्चगेट से 01.55 बजे प्रस्थान करेगी और 03.32 बजे विरार पहुंचेगी. तीसरी स्पेशल लोकल ट्रेन चर्चगेट से 02.25 बजे प्रस्थान करेगी और 04.02 बजे विरार पहुंचेगी. चौथी स्पेशल लोकल ट्रेन चर्चगेट से 03.20 बजे प्रस्थान करेगी और 04.58 बजे विरार पहुंचेगी.
चर्चगेट और विरार के बीच आने वाले सभी उपनगरीय रेलवे स्टेशनों पर रुकेंगी ट्रेनें
इसी प्रकार, अप दिशा में पहली स्पेशल लोकल ट्रेन विरार से 00.15 बजे प्रस्थान करेगी और 01. 52 बजे चर्चगेट पहुंचेगी. दूसरी स्पेशल लोकल ट्रेन विरार से 00.45 बजे प्रस्थान करेगी और 02.22 बजे चर्चगेट पहुंचेगी. तीसरी स्पेशल लोकल ट्रेन विरार से 01.40 बजे प्रस्थान करेगी और 03.15 बजे चर्चगेट पहुंचेगी. चौथी स्पेशल लोकल ट्रेन विरार से 03.00 बजे प्रस्थान करेगी और 04.40 बजे चर्चगेट पहुंचेगी. ये स्पेशल ट्रेनें अपनी यात्रा के दौरान रूट में पड़ने वाले सभी उपनगरीय रेलवे स्टेशनों पर ठहरेंगी.