भारतीय रेल ने पिछले लंबे समय से देशभर में रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने पर जोर दे रही है. इसी क्रम में Indian Railways ने देश के और 46 रेलवे स्टेशनों को Wi-Fi से जोड़ दिया है. भारतीय रेल के मुताबिक, देश भर में अबतक 4262 रेलवे स्टेशन मुफ्त वाई-फाई इंटरनेट से जोड़े जा चुके हैं. इनमें कई ऐसे रेलवे स्टेशन हैं जो दूर-दराज के इलाकों में हैं और वहां इंटरनेट की पर्याप्त सुविधा नहीं है. ऐसे में लोग यहां इस फ्री वाई-फाई इंटरनेट का फायदा ले रहे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन राज्यों के स्टेशन पर मिली सुविधा

रेलवे की तरफ से जिन 46 स्टेशनों को मुफ्त इंटरनेट सुविधा से गुरुवार को जोड़ा गया है, ये रेलवे स्टेशन बिहार, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, असम छत्तीसगढ़, हरियाणा,असम, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में स्थित हैं. आपको बता दें भारतीय रेल स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई इंटरनेट सुविधा देने के लिए गूगल से भी सहयोग ले रहा है. 

यहां देखें 46 स्टेशनों की लिस्ट

 

ऐसे कनेक्ट करें अपने डिवाइस

रेलवे स्टेशन पर आप अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप पर मुफ्त वाई-फाई इंटरनेट का फायदा उठा सकते हैं. इसके लिए अपने डिवाइस का Wi-Fi ऑन करें. ऐसे में यह फ्री वाई-फाई नेटवर्क सर्च करेगा. अब आपको एक नेटवर्क दिखेगा Railwire Network. इसे सलेक्ट करें. इसके कनेक्ट होने पर आपके डिवाइस पर  Railwire का होम पेज ओपन होगा. यहां आपको मोबाइल नंबर डालना होगा और तब आपको एक वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) मिलेगा. अब ओटीपी डालने पर आपका डिवाइस उस रेलवे स्टेशन की फ्री वाई-फाई सुविधा से जुड़ जाएगा.