ट्रेनों में हवाई जहाज की तरह किरायों पर प्रीमियम वसूलने से रेलवे को 2426 करोड़ रुपए की कमाई हुई है. ये आंकड़े 9 सितंबर 2016 से लेकर, जून 2019 तक हैं. फ्लेक्सी फेयर के तहत ग्राहकों से बुकिंग पर मूल किराये के ऊपर प्रीमियम लिया जाता है. रेलवे ने ये भी साफ कर दिया है कि फ्लेक्सी फेयर को खत्म करने का सरकार का कोई इरादा नहीं है. रेलवे का दावा है कि किरायों पर प्रीमियम चार्ज करने के बावजूद राजधानी, शताब्दी और दुरंतो जैसी ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ रही है. जैसे सितंबर 2016 से मार्च 2017 तक के आंकड़ों के मुताबिक, औसत ऑक्यूपेंसी 81 फीसदी के करीब थी. हालांकि, ये पूरे साल का आंकड़ा नहीं था. क्योंकि, सुविधा सितंबर से शुरू हुई थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2017-18 में औसत ऑक्यूपेंसी करीब 83 फीसदी थी. 2018-19 में आंकड़ा 86 फीसदी से ज्यादा रहा. जबकि मौजूदा कारोबारी साल के तीन महीनों में जून तक 97 फीसदी के करीब ऑक्यूपेंसी रही है. रेलवे देश की कुल 13452 ट्रेनों में से 141 ट्रेनों में टिकट बुकिंग पर प्रीमियम चार्ज वसूलती है. इसमें से भी 32 ट्रेनों में 9 महीने के लिए ही प्रीमियम चार्ज वसूला जाता है. रेलवे का दावा है कि ट्रेन छूटने के 4 दिन पहले कम ऑक्यूपेंसी पर किरायों में डिस्काउंट देने से यात्रियों की संख्या और कमाई दोनों बढ़ी है.

रेलवे ने 9 सितंबर 2016 से एसी 2 टायर, एसी 3 टायर, एसी चेयरकार, जनरल स्लीपर और सेकेंड क्लास रिजर्व्ड सीटिंग पर लागू है. ये जवाब रेल मंत्री पीयूष गोयल की ओर से लोकसभा में एक लिखित सवाल के जवाब में दिया गया है. रेल मंत्री से पूछा गया कि किरायों पर प्रीमियम लगने से क्या रेलवे के यात्री एयरलाइंस का रुख तो नहीं कर रहे हैं, इससे रेलवे को घाटा तो नहीं हो रहा है? 

फ्लेक्सी फेयर: ग्राहकों पर भारी, रेलवे की कमाई

  • किरायों पर प्रीमियम से रेलवे को 2426 करोड़ रु कमाई.
  • सितंबर 2016 से जून 2019 तक 2426 Cr रु की कमाई.
  • किरायों पर प्रीमियम सिस्टम खत्म करने का इरादा नहीं.
  • प्रीमियम के बाद भी राजधानी,दुरंतो, शताब्दी में मांग बढ़ी.
  • दो साल से ज्यादा में ऑक्यूपेंसी 81 से बढ़कर 97% पहुंचा.
  • फिलहाल 13452 ट्रेनों में से 141 ट्रेनों में ही फ्लेक्सी फेयर.
  • 141 में से 32 ट्रेनों में फ्लेक्सी फेयर केवल 9 महीने के लिए.
  • 32 ट्रेनों में फरवरी, मार्च और अगस्त में प्रीमियम लागू नहीं.
  • कम ऑक्यूपेंसी में पहले बुकिंग में छूट से कमाई, यात्री में इजाफा.

क्या है फ्लेक्सी फेयर स्कीम

  • 9 सितंबर 2016 से अतिरिक्त कमाई के लिए सर्विस.
  • मूल किराये के ऊपर अब 1.4 गुना तक ही प्रीमियम लागू.
  • AC 2-3 टायर, AC चेयरकार, स्लीपर, सीटिंग पर लागू.
  • ज्यादा डिमांड वाले रूट पर फ्लेक्सी फेयर स्कीम लागू.
  • राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, हमसफर जैसी ट्रेनों पर लागू.