Exclusive: "वंदे भारत" (T-18) का किराया हुआ तय, जानें किस रूट पर कितना है फेयर
15 फरवरी को देश में बनी पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन "वंदे भारत" को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे.
ट्रेन को 15 फरवरी से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से वारणसी के लिए रवाना किया जाएगा. (फाइल फोटो)
ट्रेन को 15 फरवरी से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से वारणसी के लिए रवाना किया जाएगा. (फाइल फोटो)
15 फरवरी को देश में बनी पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन "वंदे भारत" को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे. नई दिल्ली से वाराणसी के बीच शुरू होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया आखिरकार तय हो गया है. जी बिजनेस हिंदी को सूत्रों से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, रेलवे ने इसे लेकर डॉक्युमेंट भी तैयार कर लिया है. खास बात यह है कि दूसरी प्रीमियम ट्रेनों के मुकाबले ट्रेन 18 यानी वंदे भारत का किराया कोई बहुत ज्यादा नहीं है. वहीं, इसी किराये में यात्रियों को खाना लेना अनिवार्य होगा. यात्री इसे विकल्प के तौर पर 'चुन या हटा' नहीं सकते हैं.
भारतीय रेलवे ने तय किया किराया
वंदे भारत के किराये को लेकर अभी तक कई बार खबरें आ रही थी. अलग-अलग रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि किराया इतना होगा या उतना होगा. लेकिन, भारतीय रेलवे ने मंगलवार को ही किराया तय किया है. जी बिजनेस हिंदी को सबसे पहले किराए की डिटेल्स पता चली हैं. रूट वाइज किराया देखने को लिए नीचे तक पढ़ें.
किस रूट पर कितना है किराया
TRENDING NOW
नई दिल्ली से कानपुर
- चेयर कर- 1090 रुपए
- एक्सक्यूटिव- 2105 रुपए
नई दिल्ली से इलाहाबाद
- चेयर कर- 1395 रुपए
- एक्सक्यूटिव- 2750 रुपए
नई दिल्ली से बनारस
- चेयर कर- 1760 रुपए
- एक्सक्यूटिव- 3310 रुपए
कानपुर से इलाहाबाद
- चेयर कर- 595 रुपए
- एक्सक्यूटिव 1170 रुपए
कानपुर से बनारस
- चेयर कर- 1020 रुपए
- एक्सक्यूटिव- 1815 रुपए
इलाहाबाद से बनारस
- चेयर कर- 460 रुपए
- एक्सक्यूटिव- 905 रुपए
वाराणसी से लौटते वक्त किस रूट पर कितना होगा किराया
कानपुर - नई दिल्ली
- चेयर कार- 1205 रुपए
- एक्सक्यूटिव- 2210 रुपए
इलाहाबाद - नई दिल्ली
- चेयर कार- 1560 रुपए
- एक्सक्यूटिव- 2995 रुपए
वाराणसी - नई दिल्ली
- चेयर कार- 1700 रुपए
- एक्सक्यूटिव- 3260 रुपए
इलाहाबाद - कानपुर
- चेयर कार- 645 रुपए
- एक्सक्यूटिव- 1260 रुपए
बनारस - कानपुर
- चेयर कार- 845 रुपए
- एक्सक्यूटिव- 1665 रुपए
बनारस - इलाहाबाद
- चेयर कार- 460 रुपए
- एक्सक्यूटिव- 905 रुपए
- सूत्रों के मुताबिक, इंडियन रेलवे ने यह किराया GST को शामिल करके बनाया है. यात्रियों को इस किराए से अलग जीएसटी नहीं चुकाना होगा.
06:44 PM IST