महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और हरियाणा के लोगों के लिए Festival Special Train का ऐलान, देखिए टाइमिंग, रूट और शेड्यूल
Indian Railways Festival Special Trains: उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये त्योहार स्पेशल ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलाई जाएगी जो कुल 5 ट्रिप लगाएगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बांद्रा टर्मिनस और हिसार के बीच चलाई जाने वाली इस त्योहार स्पेशल ट्रेन की जरूरी डिटेल्स शेयर की हैं.
Indian Railways Festival Special Trains: दीपावली और छठ पूजा की वजह से ट्रेनों में लगातार यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. त्योहार पर घर जाने वाले लोगों की बढ़ती संख्या की वजह से रेगुलर ट्रेनों में बुकिंग फुल हो चुकी है. जिसकी वजह से भारतीय रेल के अलग-अलग जोन कई त्योहार स्पेशल और पूजा स्पेशल ट्रेनें चला रहे हैं. हालांकि, इतनी स्पेशल ट्रेन चलने के बावजूद यात्रियों को गाड़ियों में कन्फर्म सीट नहीं मिल पा रही है. लिहाजा, भारतीय रेल के उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने एक और त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेन महाराष्ट्र के बांद्रा टर्मिनस और हरियाणा के हिसार के बीच चलाई जाएगी. उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये त्योहार स्पेशल ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलाई जाएगी जो कुल 5 ट्रिप लगाएगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बांद्रा टर्मिनस और हिसार के बीच चलाई जाने वाली इस त्योहार स्पेशल ट्रेन की जरूरी डिटेल्स शेयर की हैं.
बांद्रा टर्मिनस-हिसार साप्ताहिक त्योहार स्पेशल
बांद्रा टर्मिनस से हिसार तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 09091, बांद्रा टर्मिनस-हिसार साप्ताहिक त्योहार स्पेशल ट्रेन दिनांक 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक (5 ट्रिप) तक प्रत्येक मंगलवार को बांद्रा टर्मिनस से रात 21.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन बुधवार को रात 22.25 बजे हिसार पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में, हिसार से बांद्रा टर्मिनस तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 09092, हिसार-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक त्योहार स्पेशल ट्रेन दिनांक 20 अक्टूबर से 17 नवंबर (5 ट्रिप) तक प्रत्येक गुरुवार को हिसार से रात 00.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शुक्रवार को तड़के 04.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.
बांद्रा टर्मिनस-हिसार वीकली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का रूट
उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बांद्रा टर्मिनस और हिसार के बीच चलाई जाने वाली ये साप्ताहिक त्योहार स्पेशल ट्रेन अपने रूट पर बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, दामोह, रतलाम, कोटा, सवाईमाधोपुर, दुर्गापुरा, जयपुर, चौमू सामोद, रींगस, श्रीमाधोपुर, नीम का थाना, नारनौल, रेवाड़ी, चरखी दादरी, भिवानी और हांसी रेलवे स्टेशनों पर अप और डाउन दोनों दिशाओं में ठहरेगी. इस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में सेकेंड एसी का 1, थर्ड एसी के 3, स्लीपर क्लास के 14, जनरल क्लास के 4 डिब्बे सहित कुल 24 डिब्बे लगाए जाएंगे. बताते चलें कि इस ट्रेन से महाराष्ट्र और हरियाणा के साथ-साथ गुजरात और राजस्थान के लोगों को भी जबरदस्त सुविधा मिलेगी.