Indian Railways ने बढ़ाए कई ट्रेनों के फेरे, देखिए किन रूट्स पर मिलेगी राहत
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 01707/01708 जबलपुर-अटारी-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल (बरास्ता-कटनी मुडवारा -मलखेडी) और ट्रेन संख्या 01709/01710 जबलपुर-अटारी-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल (बरास्ता इटारसी-बीना-आगासोद) ट्रेनों की सेवाओं को बढ़ाने का फैसला लिया है.
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 01707/01708 जबलपुर-अटारी-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल (बरास्ता-कटनी मुडवारा -मलखेडी) और ट्रेन संख्या 01709/01710 जबलपुर-अटारी-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल (बरास्ता इटारसी-बीना-आगासोद) ट्रेनों की सेवाओं को बढ़ाने का फैसला लिया है.
इस ट्रेन के 36 फेरे बढ़े
01707 जबलपुर अटारी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 03.09.2019 से 31. 12.2019 तक हर मंगलवार को जबलपुर से सुबह 8.00 बजे चलकर के अगले दिन सुबह 11.45 बजे अटारी पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 01708 अटारी-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलगाडी 04.09.2019 से 01.01.2020 तक हर बुधवार को अटारी से दोपहर 02.45 बजे चलकर के अगले दिन शाम 05.20 बजे जबलपुर पहुंचेगी.
रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
रास्ते में ये ट्रेन कटनी मुडवारा, दमोह, सगोर, मलखेडी, ललितपुर, झांसी, ग्वालियर, आगरा छावनी, मथुरा, नई दिल्ली, अंबाला छावनी, लुधियाना, जलंधर छावनी, ब्यास और अमृतसर स्टेशनों पर रुकेगी.
इस ट्रेन के 34 फेरे बढ़े
01709 जबलपुर -अटारी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 07.09.2019 से 28.12.2019 तक हर शनिवार को जबलपुर से सुबह 6.00 बजे चलके अगले दिन सुबह 11.45 बजे अटारी पहुंचेगी. वापसी में 01710 अटारी-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 08.09.2019 से 29.12.2019 तक हर रविवार को अटारी से दोपहर 02.45 बजे चल कर अगले दिन शाम 07.50 बजे जबलपुर पहुंचेगी.
रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेन
ये ट्रेन रास्ते में नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद, भोपाल, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, ललितपुर, झांसी, ग्वालियर, आगरा छावनी, मथुरा, नई दिल्ली, अंबाला छावनी, लुधियाना, जलंधर छावनी, ब्यास और अमृतसर स्टेशनों पर रुकेगी.