Indian Railways: भारतीय रेल (Indian Railway) ने यात्रियों को बेहतर रेल सेवाएं देने के लिए नए एक्सप्रेस ट्रेन की घोषणा की है.  इससे बिहार यूपी और पंजाब के यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. पंजाब से यूपी होते हुए बिहार के कई शहरों को जोड़ती हुए यह एक साप्ताहिक ट्रेन होगी. यह ट्रेन जल्द ही पटरी पर दौड़ने लगेगी. बनमनखी और अमृतसर के बीच चलने वाली ये अस्थाई ट्रेन सेवा होगी.

कस्बा, शहर और जिला को जोड़ेगी ये स्पेशल ट्रेन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे के मुताबिक ये ट्रेन उत्तर प्रदेश के तमाम कस्बों, शहरों और जिलों को जोड़ते हुए पंजाब और बिहार के बीच जाएगी.इसमें एसी या स्लीपर का कोई डिब्बा नहीं होगा. सभी डिब्बे जनरल क्लास के होंगे. रेलवे ने जानकारी दी है कि अमृतसर-सहरसा साप्ताहिक एक्सप्रेस में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 20, LSLRD का 1 और जनरेटर सह लगेज यान के 1 कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.

सप्ताह में एक दिन चलेगी अमृतसर- सहरसा एक्सप्रेस

रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या 14604/ 4603 अमृतसर- सहरसा एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन चलेगी. यह ट्रेन तीन अगस्त से अमृतसर से हर बुधवार को चलेगी. वहीं, पांच अगस्त से सहरसा से हर शुक्रवार को यह ट्रेन चलेगी.  सहरसा से अमृतसर की ओर रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 14603 सहरसा से शाम 4.55 बजे खुलेगी.  यह ट्रेन खगड़िया होते हुए रात 8.20 बजे समस्तीपुर, रात 9.20 बजे मुजफ्फरपुर और रात सवा दस बजे हाजीपुर पहुंचेगी. इसके बाद यह ट्रेन छपरा, सिवान, देवरिया, गोरखपुर, बरेली, अंबाला और लुधियाना के रास्ते तीसरे दिन रात 2.40 बजे अमृतसर पहुंचेगी.

अमृतसर से दोपहर 1.25 बजे रवाना होगी ट्रेन

वहीं अमृतसर से ट्रेन संख्या 14604  दोपहर 1.25 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन दूसरे दिन दोपहर 3.10 बजे मुजफ्फरपुर, 4.25 बजे समस्तीपुर और देर शाम 7.50 बजे सहरसा पहुंचेगी.