भारतीय रेलवे के नाम अनोखी उपलब्धि, 'लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में दर्ज हुआ नाम, जानें कैसे
Indian Railways Limca Book of Records: भारतीय रेलवे ने एक सार्वजनिक-सेवा कार्यक्रम में अनेक स्थानों पर सर्वाधिक लोगों के एकत्रित होने पर अपना नाम ‘प्रतिष्ठित लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में सफलतापूर्वक दर्ज करा दिया है.
Indian Railways Limca Book of Records: भारतीय रेलवे ने एक सार्वजनिक-सेवा कार्यक्रम में अनेक स्थानों पर सर्वाधिक लोगों के एकत्रित होने पर अपना नाम ‘प्रतिष्ठित लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में सफलतापूर्वक दर्ज करा दिया है. रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने 26 फरवरी 2024 को एक कार्यक्रम आयोजित किया था जिसमें 2,140 स्थानों पर 40,19,516 लोगों ने भाग लिया था.
पीएम मोदी का था कार्यक्रम
यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा रेलवे पुलों के ऊपर/नीचे सड़क के उद्घाटन और रेलवे स्टेशनों की आधारशिला रखने के लिए आयोजित किया गया था.
लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में पहुंची रेलवे
भारतीय रेलवे के उत्कृष्ट व्यापक प्रयास एवं गतिशीलता को सराहा गया है और इसे ‘प्रतिष्ठित लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में दर्ज किया गया है.