Indian Railways: देशभर में 8 मार्च को रंगों का त्योहार यानी होली मनाई जाएगी. होली की वजह से ट्रेनों में  के त्योहार को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. भारतीय रेल के पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) जोन ने यात्रियों को आरामदायक और सुविधाजनक सेवाएं देने के लिए होली स्पेशल ट्रेन (Holi Special Trains) चलाने का ऐलान किया है. पूर्व मध्य रेलवे के मुताबिक ये होली स्पेशल ट्रेनें पटना-आनंद विहार, मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर, बरौनी-पुणे और जयनगर-मुंबई के बीच चलाई जाएंगी. रेलवे ने त्योहार पर यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जाने वाली होली स्पेशल ट्रेनों की डीटेल्स शेयर की हैं. बताते चलें कि पूर्व मध्य रेलवे ने इससे पहले भी 3 होली स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया था.

पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गाड़ी संख्या- 03255, पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन 09 मार्च से 23 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार और रविवार को पटना से रात 22.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या- 03256, आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन 10 मार्च से 24 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को आनंद विहार से रात 23.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 17.20 बजे पटना पहुंचेगी. ये ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक होली स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या- 05271, मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर होली स्पेशल ट्रेन 10 मार्च से 24 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से दोपहर 15.30 बजे प्रस्थान करेगी और रविवार को शाम 16.30 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या- 05272, यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक होली स्पेशल ट्रेन 13 मार्च से 27 मार्च तक यशवंतपुर से प्रत्येक सोमवार को सुबह 07.30 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार को दोपहर 12.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. ये ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुर कागजनगर, रामगुंडम, काजिपेट, जनगांव, काचीगुडा, शादनगर, जडचर्ला, महबूबनगर, गदवाल, कर्नूलु सिटी, डोन जंक्शन, गुत्ती जंक्शन, अनंतपूर और धर्मवरम रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

बरौनी-पुणे-बरौनी साप्ताहिक होली स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या- 05279, बरौनी-पुणे साप्ताहिक होली स्पेशल ट्रेन 09 मार्च और 16 मार्च को बरौनी से दोपहर 12.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 22.30 बजे पुणे पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या- 05280, पुणे-बरौनी साप्ताहिक होली स्पेशल ट्रेन 11 मार्च और 18 मार्च को पुणे से सुबह 05.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 13.30 बजे बरौनी पहुंचेगी. ये ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खांडवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, अहमदनगर, दौंड कॉर्ड लाइन रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

जयनगर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-जयनगर साप्ताहिक होली स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या- 05561, जयनगर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (मुंबई) साप्ताहिक होली स्पेशल ट्रेन 11 मार्च से 25 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को जयनगर से रात 23.50 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार को दोपहर 12.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (मुंबई) पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या- 05562, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (मुंबई)-जयनगर साप्ताहिक होली स्पेशल ट्रेन 14 मार्च से 28 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (मुंबई) से दोपहर 13.30 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार को सुबह 08.00 बजे जयनगर पहुंचेगी. ये ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खांडवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी और कल्याण रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.