Indian Railways: राजस्थान के अजमेर में हर साल उर्स मेला लगता है. अजमेर में लगने वाले इस प्रसिद्ध मेले में देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. ख्वाजा गरीब नवाज (Khwaza Garib Nawaz) के सालाना उर्स में जाने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए भारतीय रेल भी आगे आया है. भारतीय रेल के पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) जोन ने आसनसोल और मदार जंक्शन के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. आसनसोल और मदार जंक्शन के बीच चलाई जाने वाली ये स्पेशल ट्रेन धनबाद, कोडरमा, गया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय के रास्ते चलाई जाएगी. रेलवे ने कहा है कि ये स्पेशल ट्रेन सिर्फ 1 बार चलाई जाएगी.

आसनसोल-मदार जंक्शन स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मदार जंक्शन (Madar Junction) से आसनसोल तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 09663, मदार जंक्शन-आसनसोल उर्स स्पेशल ट्रेन 28 जनवरी, 2023 को दोपहर 13.00 बजे मदार जंक्शन से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में, आसनसोल (Asansol) से मदार जंक्शन तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 09664, आसनसोल-मदार जंक्शन स्पेशल ट्रेन 30 जनवरी, 2023 को तड़के 01.40 बजे आसनसोल से प्रस्थान करेगी और अगले दिन तड़के 01.30 बजे मदार जंक्शन पहुंचेगी.

किन-किन स्टेशनों पर रुकेगी स्पेशल ट्रेन

पूर्व मध्य रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली ये स्पेशल ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान धनबाद, पारसनाथ, कोडरमा, गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज, कानपुर, टूण्डला, आगरा फोर्ट, अछनेरा, भरतपुर, बंदीकुई, जयपुर और किशनगढ़ रेलवे स्टेशनों पर अप और डाउन दोनों दिशाओं में रुकेगी. 

आसनसोल और मदार जंक्शन के बीच चलाई जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन में फर्स्ट कम सेकेंड क्लास एसी के 2, सेकेंड क्लास एसी का 1, थर्ड क्लास एसी के 6, स्लीपर क्लास के 11, जनरल क्लास के 2 और एसएलआर क्लास के 2 कोच सहित कुल 24 कोच होंगे.