यूपी, बिहार, पंजाब, जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए स्पेशल ट्रेन का ऐलान, ट्रेन में भीड़भाड़ के बावजूद मिलेगी कन्फर्म सीट
भारतीय रेल कई पूजा स्पेशल ट्रेनें चला रही है. इसके अलावा, कई ट्रेनों में डिब्बों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. इसी सिलसिले में भारतीय रेल के पूर्व मध्य रेल जोन ने कुछ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है, जिससे यात्रियों का सफर बेहतर और सुविधाजनक बनेगा.
Festival Special Trains: दीपावली और छठ पूजा को लेकर भारतीय रेल ने अपने यात्रियों को बेहतर और सुविधाजनक रेल सेवाएं देने के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. रेलवे की कोशिश है कि त्योहारों के समय ज्यादा भीड़भाड़ होने के बावजूद ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कन्फर्म सीट दी जा सके. इसके लिए भारतीय रेल कई पूजा स्पेशल ट्रेनें चला रही है. इसके अलावा, कई ट्रेनों में डिब्बों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. इसी सिलसिले में भारतीय रेल के पूर्व मध्य रेल जोन ने कुछ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है, जिससे यात्रियों का सफर बेहतर और सुविधाजनक बनेगा.
सहरसा-अम्बाला-सहरसा पूजा स्पेशल ट्रेन
सहरसा से अम्बाला छावनी तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 05521, सहरसा-अम्बाला छावनी पूजा स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार और मंगलवार को सुबह 9.20 बजे सहरसा से प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर को 12.30 बजे अम्बाला छावनी पहुंचेगी. वापसी में, अम्बाला छावनी से सहरसा तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 05522, अम्बाला छावनी-सहरसा पूजा स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार और बुधवार को दोपहर 15.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 18.10 बजे अम्बाला छावनी पहुंचेगी.
ये ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान खगड़िया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, नरकटियागंज, सोनबस्सा कचहरी, मानसी, हसनपुर रोड, बापूधाम मोतीहारी, सगौली, बेतिया, बगहा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद और सहारनपुर रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी. अम्बाला छावनी और सहरसा के बीच चलाई जाने वाली इस ट्रेन में स्लीपर क्लास के 11, थर्ड एसी के 3, सेकेंड एसी का 1 और जनरल क्लास के 4 डिब्बे समेत कुल 21 डिब्बे लगाए जाएंगे.
बरौनी-जम्मू तवी-बरौनी पूजा स्पेशल ट्रेन
जम्मू तवी से बरौनी तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 04646, जम्मू तवी-बरौनी पूजा स्पेशल ट्रेन 29 सितंबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को सुबह 5.45 बजे जम्मू तवी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 11.45 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में, बरौनी से जम्मू तवी तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 04645, बरौनी-जम्मू तवी पूजा स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को शाम 16.00 बजे बरौनी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 20.45 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी.
जम्मू तवी और बरौनी के बीच चलाई जाने वाली ये ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान पठानकोट, जलंधर, लुधियाना, अम्बाला, सहारनपुर, लक्सर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, छपरा, शाहपुर पटोरी, बछवारा और हाजीपुर रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी. इस ट्रेन में थर्ड एसी के 8 और एसी चेयरकार के 3 कोच चलाए जाएंगे.