Indian Railways: बिहार, झारखंड समेत इन 5 राज्य के यात्रियों के लिए आई अच्छी खबर, रेलवे ने किया ये बड़ा ऐलान
Indian Railways: रेल यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने के लिए भारतीय रेल ने बड़ा ऐलान किया है. भारतीय रेल के पूर्व मध्य रेलवे जोन ने गया, कोडरमा, बोकारो, रांची, बिलासपुर, रायपुर, नागपुर के रास्ते पटना और सिकंदराबाद/हैदराबाद के बीच चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन की सेवाओं में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है.
Indian Railways: रेल यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने के लिए भारतीय रेल ने बड़ा ऐलान किया है. भारतीय रेल के पूर्व मध्य रेलवे जोन ने गया, कोडरमा, बोकारो, रांची, बिलासपुर, रायपुर, नागपुर के रास्ते पटना और सिकंदराबाद/हैदराबाद के बीच चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन की सेवाओं में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) ने बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की प्रतिक्रिया को देखते हुए इनकी सेवाओं में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है. रेलवे के इस फैसले से सिर्फ बिहार और तेलंगाना ही नहीं बल्कि झारखंड, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के हजारों लोगों को भी काफी फायदा मिलेगा.
मार्च 2023 तक चलाई जाएंगी ट्रेनें
पूर्व मध्य रेलवे ने उन सभी ट्रेनों की डीटेल्स शेयर की है, जिनकी सेवाओं में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया गया है. रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये ट्रेनें अब मार्च, 2023 तक यात्रियों की सेवाओं में हाजिर रहेंगी. जिससे यात्रियों को न सिर्फ ट्रेनों में कन्फर्म सीट मिलेगी बल्कि उनकी यात्रा सुविधाजनक और आरामदायक भी बनेगी.
इन ट्रेनों की सेवाओं में की जाएगी बढ़ोतरी
1. पटना से सिकंदराबाद तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 03253, पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन के परिचालन में 17 ट्रिप्स की बढ़ोतरी की जा रही है. अब इस ट्रेन को 1 फरवरी से 29 मार्च तक चलाया जाएगा. बताते चलें कि ये ट्रेन प्रत्येक सोमवार और बुधवार को चलाई जाती है.
2. सिकंदराबाद से पटना तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 07256, सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन के परिचालन में 9 ट्रिप्स की बढ़ोतरी की जा रही है. अब इस ट्रेन को 3 फरवरी से 31 मार्च तक चलाया जाएगा. बताते चलें कि ये ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जाती है.
3. हैदराबाद से पटना तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 07255, हैदाराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन के परिचालन में 8 ट्रिप्स की बढ़ोतरी की जा रही है. अब इस ट्रेन को 8 फरवरी से 29 मार्च तक चलाया जाएगा. बताते चलें कि ये ट्रेन प्रत्येक बुधवार को चलाई जाती है.