रेलवे ने यात्रियों के लिए जारी की जरूरी सूचना, अगर आपकी ट्रेन यूपी से गुजरती है तो दिक्कतें झेलने के लिए हो जाएं तैयार
Indian Railways: यात्रियों को बेहतर सर्विसेज देने की दिशा में रेलवे अपने वाराणसी मण्डल में आने वाले मऊ-शाहगंज सेक्शन के सठियांव, आजमगढ़, सरायरानी और फरिहा रेलवे स्टेशनों के बीच लाइन के दोहरीकरण का काम शुरू करने जा रहा है.
Indian Railways: यात्रियों को आरामदायक और सुविधाजनक सेवाएं देने के लिए भारतीय रेल दिन-रात काम कर रही है. ट्रेन में सफर करने वाले रेल यात्रियों को बेहतर सर्विसेज देने की दिशा में रेलवे अपने वाराणसी मण्डल में आने वाले मऊ-शाहगंज सेक्शन के सठियांव, आजमगढ़, सरायरानी और फरिहा रेलवे स्टेशनों के बीच लाइन के दोहरीकरण का काम शुरू करने जा रहा है. इस काम की वजह से 28 दिसंबर, 2022 से 7 जनवरी, 2023 तक प्री-नॉन इण्टरलॉक और 08 से 10 जनवरी, 2023 तक नॉन-इण्टरलॉकिंग का काम किया जाना है. मऊ-शाहगंज सेक्शन पर शुरू होने वाले इस काम के कारण यहां से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. पूर्व मध्य रेलवे ने बताया कि इस काम की वजह से कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया जा रहा है तो कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया जा रहा है.
दूसरे रूट से चलाई जाने वाली ट्रेनों की डीटेल्स
1. अमृतसर से जयनगर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 14650, अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 28 दिसंबर, 2 जनवरी, 4 जनवरी और 7 जनवरी को अपने निर्धारित रूट शाहगंज-मऊ के बजाय बदले हुए रूट शाहगंज-जौनपुर-औंड़िहार-मऊ के रास्ते से चलाई जाएगी.
2. दरभंगा से अहमदाबाद तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 19166, दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 31 दिसंबर को अपने निर्धारित रूट मऊ-शाहगंज के बजाय बदले हुए रूट मऊ-औंड़िहार-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते से चलाई जाएगी.
3. दरभंगा से अहमदाबाद तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 09466, दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 2 और 9 जनवरी को अपने निर्धारित रूट फेफना-मऊ-शाहगंज-जौनपुर के बजाय बदले हुए रूट फेफना-औंड़िहार-जौनपुर के रास्ते से चलाई जाएगी.
4. अजमेर से किशनगंज तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 15716, अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस 2, 3, 5 और 9 जनवरी को अपने निर्धारित रूट शाहगंज-मऊ के बजाय बदले हुए रूट शाहगंज-जौनपुर-औंड़िहार-मऊ के रास्ते से चलाई जाएगी.
5. जयनगर से अमृतसर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 04651, जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन 8 जनवरी को अपने निर्धारित रूट फेफना-मऊ-शाहगंज के बजाय बदले हुए रूट फेफना-औंड़िहार- जौनपुर-शाहगंज के रास्ते से चलाई जाएगी.
आंशिक रूप से रद्द रहने वाली ट्रेनों की लिस्ट
1. कोलकाता से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 13137, कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस 2 और 9 जनवरी को आजमगढ़ के बजाय मऊ पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी. ये ट्रेन मऊ से आजमगढ़ के बीच आंशिक रद्द रहेगी.
2. आजमगढ़ से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 13138, आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस 3 और 10 जनवरी को आजमगढ़ के बजाय मऊ से अपनी यात्रा शुरू करेगी. ये ट्रेन आजमगढ़ और मऊ के बीच आंशिक रद्द रहेगी.