भारतीय रेल (Indian Railways) अपने यात्रियों को बेहतर सेवाएं और सुविधाएं देने की दिशा लगातार जरूरी कदम उठा रही है. इसी कड़ी में भारतीय रेल के पूर्व मध्य रेलवे ने रेल यात्रियों को सुविधाजनक और आरामदायक सेवाएं देने के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) ने बताया कि बिहार के पाटलिपुत्र और उत्तर प्रदेश के अयोध्या कैंट के बीच चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन की सेवाओं में बढ़ोतरी की जा रही है. बताते चलें कि ये ट्रेन बिहार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के बड़े इलाके को कवर करती है. लिहाजा, रेलवे के इस फैसले से हजारों यात्रियों को फायदा मिलेगा. इसके साथ ही रेलवे ने पटना और लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक चलाई जाने वाली ट्रेन को नेपानगर रेलवे स्टेशन पर ठहराव देने का भी ऐलान किया है.

ट्रेन की टाइमिंग, रूट और स्टॉपेज में कोई बदलाव नहीं

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पाटलिपुत्र से अयोध्या कैंट तक प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 03219, पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट स्पेशल ट्रेन की सेवाओं को 31 मार्च, 2023 तक बढ़ाया जा रहा है. इसी तरह अयोध्या कैंट से पाटलिपुत्र तक प्रत्येक शनिवार को चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 03220, अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन की सेवाओं को 1 अप्रैल, 2023 तक बढ़ाया जा रहा है. पूर्व मध्य रेलवे ने बताया कि ट्रेन की टाइमिंग, रूट और स्टॉपेज में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जा रहा है.

नेपानगर पर भी रुकेगी पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस

इसके अलावा, पटना और लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 13201/13202, पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पटना एक्सप्रेस को 6 महीने के लिए प्रायोगिक आधार पर भुसावल मंडल के नेपानगर रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है.

पटना से लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 13201, पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 10 फरवरी से रात 23.34 बजे नेपानगर पहुंचेगी और 1 मिनट के रुकने के बाद 23.35 बजे प्रस्थान करेगी. इसी तरह लोकमान्य तिलक टर्मिनल से पटना तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 13202, लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पटना एक्सप्रेस 11 फरवरी से रात 23.24 बजे नेपानगर पहुंचेगी और 1 मिनट रुकने के बाद 23.25 बजे प्रस्थान करेगी.