Indian Railways: झारखंड से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, रास्ते में घंटों रोक कर चलाई जाएंगी ये गाड़ियां, पढ़ें पूरी डिटेल्स
East Central Railway द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कोडरमा रेलवे स्टेशन (Koderma Railway Station) पर किए जाने वाले इस नॉन इंटरलॉकिंग के काम की वजह से कुल 8 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया गया है. इसके अलावा 2 ट्रेनों को रीशेड्यूल और 4 ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाया जाएगा.
Indian Railways: अगर आप आने वाले दिनों में रेल यात्रा करने वाले हैं और आपकी ट्रेन झारखंड (Jharkhand) से होकर गुजरने वाली है तो ये आपके लिए एक बुरी खबर हो सकती है. जी हां, भारतीय रेल धनबाद मंडल (Dhanbad Division) के कोडरमा रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम करने जा रहा है, जिसकी वजह से यहां से गुजरने वाली कई ट्रेन की सेवाओं पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. उत्तर मध्य रेलवे- (East Central Railway) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कोडरमा रेलवे स्टेशन (Koderma Railway Station) पर किए जाने वाले इस नॉन इंटरलॉकिंग के काम की वजह से कुल 8 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया गया है. इसके अलावा 2 ट्रेनों को रीशेड्यूल और 4 ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाया जाएगा.
रद्द की जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट और डिटेल्स
1. दिनांक 29 नवंबर और 3 दिसंबर को गाड़ी संख्या- 03605/03606, महेशमुंडा-कोडरमा- महेशमुंडा स्पेशल रद्द रहेगी.
2. दिनांक 29 नवंबर और 03 दिसंबर को गाड़ी संख्या- 03369/03370, मधुपुर-कोडरमा-मधुपुर स्पेशल रद्दे रहेगी.
3. दिनांक 18 नवंबर से 03 दिसंबर तक गाड़ी संख्या- 03371/03372, कोडरमा-बरकाकाना-कोडरमा स्पेशल रद्द रहेगी.
4. दिनांक 20, 25, 26, 27, 29, 30 नवंबर और 1 दिसंबर को गाड़ी संख्या- 13553/13554, आसनसोल-वाराणसी-आसनसोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
रीशेड्यूल कर चलाई जाने वाली ट्रेनों की डिटेल्स
1. आरा से प्रस्थान वाली गाड़ी संख्या- 18639, आरा-रांची एक्सप्रेस दिनांक 20, 25, 27 और 30 नवंबर को आरा से 90 मिनट और दिनांक 29 नवंबर को आरा से 180 मिनट की देर से चलेगी.
2. पूर्णिया कोर्ट से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 18625, पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस दिनांक 20, 25, 27 और 30 नवंबर को पूर्णिया कोर्ट से 90 मिनट और 29 नवंबर को पूर्णिया कोर्ट से 180 मिनट की देरी से खुलेगी.
नियंत्रित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें
1. दिनांक 25, 26, 29 और 30 नवंबर को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 12802, नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस उत्तर मध्य रेल और डीडीयू मंडल में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
2. दिनांक 19 और 24 नवंबर को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 12802, नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस उत्तर मध्य रेल और डीडीयू मंडल में 180 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
3. दिनांक 28 नवंबर को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 12802, नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस उत्तर मध्य रेल और डीडीयू मंडल में 240 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
4. दिनांक 23 नवंबर को भुवनेश्वर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 12281, भुवनेश्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस पूर्व तटीय/दक्षिण पूर्व रेलवे में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
5. दिनांक 24 नवंबर को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 13167, कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस पूर्व रेलवे में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
6. दिनांक 29 नवंबर को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 12357, कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस पूर्व रेलवे में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.