Indian Railways: रेल यात्रियों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. रेलवे द्वारा ट्रेनों को रद्द करने का सिलसिला लगातार जारी है. पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) ने कोहरे की वजह से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 2 और ट्रेनों को रद्द करने का ऐलान किया है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों के ट्रिप में कटौती करने का भी फैसला लिया गया है. इतना ही नहीं, ऊसरगांव-काल्पी-चौरांह रेलवे स्टेशनों के बीच रेलवे लाइन के दोहरीकरण के काम की वजह से भी कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है. पूर्व मध्य रेलवे ने प्रभावित होने वाली सभी ट्रेनों की डीटेल्स शेयर की है.

कोहरे की वजह से रद्द की जाने वाली ट्रेनों की डीटेल्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. बनारस से मुजफ्फरपुर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 12538, बनारस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 1 दिसंबर, 2022 से 28 फरवरी, 2023 तक रद्द रहेगी.

2. मुजफ्फरपुर से बनारस तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 12537, मुजफ्फरपुर-बनारस एक्सप्रेस 1 दिसंबर, 2022 से 28 फरवरी, 2023 तक रद्द रहेगी.

इन ट्रेनों की ट्रिप में की जाएगी कटौती

1. गाड़ी संख्या- 15125, बनारस-पटना एक्सप्रेस 1 दिसंबर, 2022 से 28 फरवरी, 2023 तक प्रत्येक गुरुवार, रविवार और मंगलवार को रद्द रहेगी.

2. गाड़ी संख्या- 15126, पटना-बनारस एक्सप्रेस 1 दिसंबर, 2022 से 28 फरवरी, 2023 तक प्रत्येक गुरुवार, रविवार और मंगलवार को रद्द रहेगी.

3. गाड़ी संख्या- 12529, पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस 1 दिसंबर, 2022 से 28 फरवरी, 2023 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार और बुधवार को रद्द रहेगी.

4. गाड़ी संख्या- 12530, लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 1 दिसंबर, 2022 से 28 फरवरी, 2023 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार और बुधवार को रद्द रहेगी.

5. गाड़ी संख्या- 15080, गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 1 दिसंबर, 2022 से 28 फरवरी, 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार, रविवार, सोमवार और बुधवार को रद्द रहेगी.

6. गाड़ी संख्या- 15079, पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस 1 दिसंबर, 2022 से 28 फरवरी, 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार, रविवार, सोमवार और बुधवार को रद्द रहेगी.

दोहरीकरण के काम की वजह से रद्द की जाने वाली ट्रेनों की डीटेल्स

1. अहमदाबाद से दरभंगा तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 09465, अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 25 नवंबर को रद्द रहेगी.

2. दरभंगा से अहमदाबाद तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 09466, दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 28 नवंबर को रद्द रहेगी.