Indian Railways: दिल्ली, यूपी और बिहार के रेल यात्रियों के लिए राहत की एक बड़ी खबर आ रही है. जहां एक तरफ सर्दी के मौसम में कोहरे की वजह से तमाम ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ रेलवे ने दिल्ली, यूपी और बिहार के लोगों के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये स्पेशल ट्रेन बिहार के सहरसा और नई दिल्ली के बीच चलाई जाएगी, जो बिहार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश कई प्रमुख जगहों से होकर गुजरेगी. बताते चलें कि ये स्पेशल ट्रेन एक सुपरफास्ट ट्रेन होगी.

सहरसा और नई दिल्ली के बीच चलने वाली इस ट्रेन की क्या होगी टाइमिंग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सहरसा से नई दिल्ली के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 02565, सहरसा-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 04 दिसंबर से 08 दिसंबर, 2022 तक सहरसा से रोजाना सुबह 05.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 05.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में नई दिल्ली से सहरसा के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 02566, नई दिल्ली-सहरसा सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 05 दिसंबर से 09 दिसंबर तक नई दिल्ली से शाम 17.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 18.05 बजे सहरसा पहुंचेगी.

रूट पर कहां-कहां रुकेगी सहरसा-नई दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दी जानकारी के मुताबिक सहरसा और नई दिल्ली के बीच चलाई जाने वाली ये सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान खगड़िया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, गोरखपुर, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी. यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन में स्लीपर क्लास के 4 और थर्ड क्लास एसी के 12 कोच लगाए जाएंगे. बताते चलें कि उत्तर भारत में सर्दियों के मौसम में होने वाले घने कोहरे के कारण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल कई ट्रेनों को रद्द कर चुकी है. इन ट्रेनों को 3 महीने के लिए रद्द किया गया है, जिससे यात्रियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.