Diwali Special Trains: दिवाली पर घर जाने के लिए हो गया कंफर्म सीट का इंतजाम, इन ट्रेनों में आसानी से मिलेगा टिकट
Indian Railways Dussehra Diwali Special Trains: दशहरा और दिवाली पर घर जाने के लिए टिकट की टेंशन भूल जाइए. यहां हो जाएगा कंफर्म सीट का इंतजाम.
Indian Railways Dussehra Diwali Special Trains: फेस्टिव सीजन में भारी मात्रा में पैसेंजर्स अपने घर की तरफ जाते हैं. ऐसे में इस दौरान ट्रेनों में पैसेंजर्स की भीड़ काफी ज्यादा बढ़ जाती है. हालांकि, रेलवे अपने पैसेंजर्स की हर सहूलियत का ख्याल रखती है. दशहरा और दिवाली जैसे त्योहारों को देखते हुए Indian Railways ने पैसेंजर्स के लिए कंफर्म सीट का इंतजाम कर दिया है. सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने बताया कि पैसेंजर्स की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए दशहरा, दिवाली और छठ त्योहारों के दौरान स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम किया है.
सेंट्रल रेलवे ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि दशहरा और दिवाली के लिए इन ट्रेनों के फेरों में विस्तार किया गया है.
- 07638 साईंनगर शिरडी-तिरुपति साप्ताहिक स्पेशल को 25.09.2023 तक चलने के लिए नोटिफाई किया गया था, जिसे अब 16.10.2023 से 27.11.2023 तक बढ़ा दिया गया है.
- 07637 तिरूपति-साईंनगर शिरडी साप्ताहिक स्पेशल को 24.09.2023 तक चलने के लिए नोटिफाई किया गया था, जिसे अब 15.10.2023 से 26.11.2023 तक बढ़ा दिया गया है.
- 07196 दादर-काजीपेट साप्ताहिक स्पेशल को 28.09.2023 तक चलने के लिए नोटिफाई किया गया था, जिसे अब 05.10.2023 से 30.11.2023 तक बढ़ा दिया गया है.
- 07195 काजीपेट-दादर साप्ताहिक स्पेशल को 27.09.2023 तक चलने के लिए नोटिफाई किया गया था, जिसे अब 04.10.2023 से 29.11.2023 तक बढ़ा दिया गया है.
- 07198 दादर-काजीपेट साप्ताहिक स्पेशल को 01.10.2023 तक चलने के लिए नोटिफाई किया गया था, जिसे अब 08.10.2023 से 26.11.2023 तक बढ़ा दिया गया है.
- 07197 काजीपेट-दादर साप्ताहिक स्पेशल को 30.09.2023 तक चलने के लिए नोटिफाई किया गया था जिसे अब 07.10.2023 से 25.11.2023 तक बढ़ा दिया गया है.
सेंट्रल रेलवे ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि इन ट्रेनों की टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इन स्पेशल ट्रेनों के लिए बुकिंग चैनल खुले हुए हैं. पैसेंजर्स IRCTC के किसी भी प्लेटफॉर्म से जाकर इन ट्रेनों के लिए बुकिंग कर सकते हैं.
यहां मिलेगी सारी जानकारी
रेलवे ने बताया कि किसी भी तरह की परेशानी की स्थिति में पैसेंजर्स रेलवे की हेल्पलाइन नंबर 139 पर जाकर अपनी परेशानी का समाधान पा सकते हैं. ट्रेनों के शेड्यूल और पूरे रूट मैप की जानकारी के लिए www.enquiry. Indianrail.gov.in या NTES ऐप पर विजिट किया जा सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें