दिवाली, छठ पर कंफर्म टिकट के लिए नहीं होगी परेशानी, रेलवे चला रही है 30 स्पेशल ट्रेन, चेक कर लीजिए पूरा शेड्यूल
Indian Railways Dussehra Diwali Special Trains: दशहरा और दिवाली जैसे त्योहारों को देखते हुए सेंट्रल रेलवे 30 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें चला रही है.
Indian Railways Dussehra Diwali Special Trains: भारत में फेस्टिव सीजन की शुरुआत नवरात्रि के साथ हो गई. अक्टूबर और नवंबर में नवरात्रि, दशहरा, दिवाली और बिहार का महापर्व छठ भी मनाया जाएगा. फेस्टिव सीजन से पहले ट्रेनों में टिकटों के लिए मारामारी हो रही है. हालांकि, रेलवे अपने पैसेंजर्स की हर सहूलियत का ख्याल रखती है. त्योहारों को देखते हुए Indian Railways ने पैसेंजर्स के लिए कंफर्म सीट का इंतजाम कर दिया है. सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने बताया कि पैसेंजर्स की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए दशहरा, दिवाली और छठ त्योहारों के दौरान स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम किया है.
सेंट्रल रेलवे ट्रेनों में पैसेंजर्स की एक्स्ट्रा भीड़ को कम करने के लिए 30 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों को चला रहा है.
CSMT - नागपुर द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (20 सर्विस)
गाड़ी संख्या 02139 सुपरफास्ट विशेष दिनांक 19.10.2023 से 20.11.2023 तक सोमवार और गुरुवार को 00.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रवाना होगी और उसी दिन 15.30 बजे नागपुर पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 02140 सुपरफास्ट विशेष दिनांक 21.10.2023 से 21.11.2023 तक मंगलवार और शनिवार को 13.30 बजे नागपुर से रवाना होगी और अगले दिन 04.10 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.
ये ट्रेन रास्ते में दादर, ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, मनमाड, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा धामनगांव और वर्धा रुकेगी. इस फेस्टिव स्पेशल ट्रेन में 16 वातानुकूलित - 3 टियर इकोनॉमी क्लास और दो जेनरेटर वैन लगे हैं.
नागपुर-पुणे साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (10 सर्विस)
गाड़ी संख्या 02144 सुपरफास्ट विशेष दिनांक 19.10.2023 से 16.11.2023 तक प्रत्येक गुरुवार को 19.40 बजे नागपुर से रवाना होगी और अगले दिन 11.25 बजे पुणे पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 02143 सुपरफास्ट विशेष दिनांक 20.10.2023 से 17.11.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को 16.10 बजे पुणे से रवाना होगी और अगले दिन 06.30 बजे नागपुर पहुंचेगी.
ये गाड़ी रास्ते में वर्धा, धामनगांव, बडनेरा, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड कॉर्ड लाइन और उरली रुकेगी. इस फेस्टिव स्पेशल ट्रेन में 16 वातानुकूलित - 3 टियर इकोनॉमी क्लास और दो जेनरेटर वैन लगे हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें