भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से दिल्ली स्थित पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) में तकनीकी सुधार का काम किया जाना हैं. ये काम 22/23.02.2020 की रात पाँच घंटे तक चलेगा. 22.02.2020 को रात 11.45 बजे से दिनांक 23.02.2020 को सुबह 04.45 बजे तक ये काम चलेगी जिससे रेलवे की 139 सहित कई सेवाएं प्रभावित रहेंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये सेवाएं रहेंगी प्रभावित

पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) में तकनीकी सुधार का काम किए जाने के चलते इस दौरान कंप्यूट्राइजर रिजर्वेशन, चार्टिंग, इंटरनेट बुकिंग और 139 पर पूछताछ सेवाएं बंद रहेंगी. तकनीकी काम पूरा होने की इन सेवाओं को फिर से बहाल कर दिया जाएगा.

रेलवे ने 315 ट्रेनों को किया गया कैंसिल

इंडियन रेलवे ने 22 फरवरी 2020 (शनिवार) को 315 ट्रेनों को कैंसिल किया है. अगर आप भी आज कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लें. रेलवे की ओर से कुछ मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही कुछ स्पेशल रेलगाड़ियों को भी कैंसिल करने का फैसला लिया गया है. इसमे सबसे ज्यादा पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल किया है. इसके अलावा रेलवे ने 149 ट्रेनों के रुट्स में भी बदल दिए हैं.

इन ट्रेनों को रेलवे ने किया कैंसिल

रेलवे की वेबसाइट नेशनल ट्रेन इंक्वारी सिस्टम (NTS) पर कैंसिल की गई ट्रेनों की सूची जारी की गई हैं. इस लिस्ट के अनुसार आज गोमती एक्सप्रेस, जम्मूतवी, कोलकाता एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, नई दिल्ली जनशताब्दी, किफायत, इंटरसिटी एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, लखनऊ आनंदविहार डबल डेकर एक्सप्रेस जैसी कई ट्रेनों के नाम शामिल हैं.

 

ऑफिशियल वेबसाइट पर कर सकते हैं चेक

यात्री इस रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ट्रेन का स्टेटस और डिटेल चेक कर सकते हैं. इसके अलावा स्टेशन पर भी अनाउंसमेंट करके ट्रेन कैसिल के बारे में जानकारी मिल जाती है. यात्री 139 नंबर पर मैसेज करके भी आप ट्रेन कैंसिल के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं.