भारतीय रेलवे वड़ोदरा रेलवे स्टेशन पर इंजन रिवर्स करने की व्यवस्था को खत्म करने की तैयारी कर रही है. इसके लिए रेलवे ने इस स्टेशन पर ब्लॉक लिया है. जब ये काम होगा उस दौरान कई गाड़ियों को रूट बदल कर चलाने का फैसला लिया गया है.

समय बचाने के लिए होगा ये काम
दरअसल फिलहाल वड़ोदरा रेलवे स्टेशन पर कुछ प्लेटफार्मों पर ट्रेन को चलाने के लिए उसका इंजन आगे से निकाल कर पीछे लगाना होता है. इसके बाद उस ट्रेन को कुछ दूर खींच कर मेन लाइन पर लाया जाता है और फिर आगे इंजन लगता है. इस काम में काफी समय खराब होता है. इस व्यवस्था को खत्म करनेक के लिए वड़ोदरा रेलवे स्टेशन पर काम किया जाता है. इसके लिए अस्थाई तौर पर कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है.
 
इन ट्रेनों  का रूट बदला
  • 18.12.2019 को ट्रेन संख्या 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस को छायापुरी रेलवे स्टेशन होकर चलाया जाएगा.
  • 17.12.2019 को ट्रेन संख्या 19168 वाराणसी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस को छायापुरी रेलवे स्टेशन होकर चलाया जाएगा.
  • 18.12.2019 को ट्रेन संख्या 12918 हज़रत निजामुद्दीन-अहमदाबाद गुजरात सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस को छायापुरी रेलवे स्टेशन होकर चलाया जाएगा.
  • 22.12.2019 को ट्रेन संख्या 12478 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-जामनगर सुपर फास्ट एक्सप्रेस को छायापुरी रेलवे स्टेशन होकर चलाया जाएगा.
  • 23.12.2019 को ट्रेन संख्या 12476 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-हापा सुपर फास्ट एक्सप्रेस को छायापुरी रेलवे स्टेशन होकर चलाया जाएगा.
  • 19.12.2019 को ट्रेन संख्या 12474  श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-गांधीधाम सर्वोदय एक्सप्रेस को छायापुरी रेलवे स्टेशन होकर चलाया जाएगा.
  • 19.12.2019 को ट्रेन संख्या 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस को छायापुरी रेलवे स्टेशन होकर चलाया जाएगा.
  • 17.12.2019 को ट्रेन संख्या 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस को छायापुरी रेलवे स्टेशन होकर चलाया जाएगा.