Indian Railways: अगर आप भी रेगुलर ट्रेन से सफर करते हैं, तो रात के सफर के दौरान ये डर हमेशा बना रहता है कि कहीं आपकी आंख न लग जाए और आपका स्टेशन न छूट जाए. इसको ध्यान में रखते हुए IRCTC की तरफ से एक Destination alert service शुरु की गई है. जिसमें ट्रेन में ट्रेवल के दौरान आप आराम से सो सकते हैं. इस सुविधा की वजह से आपको स्टेशन आने से 20 मिनट पहले जगा दिया जाएगा ताकि आपका स्टेशन नहीं छूटे. रात में सफर करने वाले पैसेंजर्स को IRCTC की इस सुविधा से काफी सहूलियत मिलेगी और सफर के दौरान वे चैन से सो भी पाएंगे. 

क्या है डेस्टिनेशन अलर्ट सर्विस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे की तरफ से पैसेंजर्स के लिए 139 नंबर की पूछताछ सेवा पर आईवीआरएस के जरिए अलार्म सर्विस शुरू की गई है. पैसेंजर्स 139 नंबर के इन्क्वायरी सिस्टम पर अलर्ट की सुविधा मांग सकते हैं. इस सुविधा को लेने वाले यात्री को 20 मिनट पहले फोन कर उसके डेस्टिनेशन स्टेशन के बारे में बताया जाता है. 

कितना देना होगा चार्ज

IRCTC के तहत दी जा रही इस डेस्टिनेशन अलर्ट सुविधा के तहत गंतव्य स्टेशन आने से 20 मिनट पहले मोबाइल पर वेकअप कॉल आएगी. इस सुविधा को लेने के लिए पैसेंजर को प्रति अलर्ट 3 रुपए एसएमएस चार्ज लगेगा. गौरतलब है कि आईआरसीटीसी ने फिलहाल ये सुविधा रात 11 बजे से सुबह 7 बजे तक के लिए उपलब्ध कराई है.

कैसे एक्टिवेट करें डेस्टिनेशन अलर्ट 

रेलवे के अनुसार इसके लिए यात्री को सबसे पहले भारतीय रेल (Indian Railways) के सहयोगी वेंचर IRCTC के 139 नंबर पर मोबाइल से कॉल या मैसेज करना होगा. कॉल रिसीव होने पर भाषा को सलेक्ट करना होगा. उसके बाद डेस्टिनेशन अलर्ट के लिए पहले 7 नंबर और फिर 2 नंबर दबाना होगा. इसके बाद यात्री से 10 अंकों का पीएनआर नंबर पूछा जाएगा. फिर पीएनआर नंबर डायल करने के बाद कंफर्म करने के लिए 1 डायल करना होगा. इस प्रोसेस के बाद सिस्टम पीएनआर नंबर का वेरिफिकेशन कर गंतव्य स्टेशन के लिए वेकअप अलर्ट फीड कर देगा. इसके बाद मोबाइल पर कंफर्मेशन का एसएमएस मिलेगा.