सरकार रेलवे स्टेशन रीडवलेपमेंट योजना के तहत दिल्ली के बिजवासन रेलवे स्टेशन का कायाकल्प करने जा रही है. बिजवासन स्टेशन को आधुनिक और यात्री सुविधाओं से लैस करने के लिए रेलवे ने ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है. इस योजना के तहत दिल्ली एयरपोर्ट के नज़दीक मौजूद बिजवासन रेलवे स्टेशन पर नए और आधुनिक टर्मिनल का निर्माण होगा. ब्लू प्रिंट के तहत बिजवासन रेलवे स्टेशन का निर्माण कैटरपिलर के डिज़ाइन पर आधारित है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो चरणों मे बनेगा बिजवासन रेलवे स्टेशन

इस स्टेशन में पहले फेज में 350 करोड़ रुपये की लागत से मेन एरिया या फिर स्टेशन परिसर और टर्मिनल का निर्माण होगा. बिजवासन रेलवे स्टेशन को रीडेवलपमेंट के जरिये मल्टी मोडल हब के तौर पर बनाया जाएगा. यहां से एयरपोर्ट पहुँचना आसान होगा तो वहीं दिल्ली मेट्रो की कनेक्टिविटी भी दी जाएगी. चूंकि बिजवासन स्टेशन को वर्ल्ड क्लास पैमाने पर बनाया जा रहा है, लिहाज़ा स्टेशन पर लिफ्ट, एस्केलेटर्स से लेकर तमाम सुविधाएं मौजूद होंगी. स्टेशन पर एयरपोर्ट की तर्ज़ पर कमर्शियल स्पेस भी डेवलप किया जाएगा, ताकि सफर और शॉपिंग का मज़ा एक साथ उठाया जा सके.

स्पेन की कंपनी ने बनाया डिजाइन

बिजवासन रेलवे स्टेशन का डिज़ाइन स्पेन की फर्म ने बनाया है. एयरपोर्ट के नज़दीक होने के चलते सबसे बड़ी चुनौती स्टेशन को ज़्यादा ऊंचा नही बनाया जा सकता था, इसके चलते स्पेन की फर्म ने कैटरपिलर डिज़ाइन पर स्टेशन बनाने का प्रस्ताव रखा जिसे रेल मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है. स्टेशन 350 करोड़ की लागत से अगले दो से ढाई साल में बन कर तैयार होगा.

फंड के लिए हुआ करार

इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (IRSDC) ज़रूरी फंड के लिए इंडियन रेलवे फाइनेंस को-ऑपरेशन (IRFC) से लोन लेगी जिसको लेकर करार भी हो गया है. अगले एक महीने में IRSDC टेंडर जारी कर सिविल कंस्ट्रक्शन अवॉर्ड देगी. योजना के मुताबिक land monetization के जरिये रेवेन्यू जुटाया जाएगा जिससे न केवल लोन रकम की अदायगी होगी बल्कि साथ मे अतिरिक्त कमाई भी होगी. बिजवासन रेलवे स्टेशन के जरिये रेलवे वेस्ट दिल्ली की डिमांड को पूरा करने का मन बना रही है