उत्तर रेलवे ने अपने पुरानी दिल्ली से अम्बाला होते हुए चंड़ीगढ़ तक के पूरे रेल सेक्शन केा वाई फाई जोन बना दिया है. इस पूरे रूट पर वाई फाई मुफ्त में उपलब्ध कराया जा रहा है. रेलवे अपने उपक्रम रेलटेल की मदद से दिल्ली - अम्बाला - चंड़ीगढ़ पर पड़ने वाले कुल 35 रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई फाई की सेवा उपलब्ध करा रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिजिटल इंडिया योजना के तहत शुरू हुई सेवा

प्रधानमंत्री की डिजिटल इंडिया के तहत भारतीय रेलवे पूरे देश में रेलवे स्टेशनों पर वाईफाई सेवा उपलब्ध कराने की योजना पर काम कर रहा है. दिल्ली - अम्बाला - चंड़ीगढ़ रूट पर पड़ने वाले रेलवे स्टेशनों पर यात्री अपने फोन या लेपटॉप को वाईफाई से कनेक्ट कर फ्री वाई फाई की सेवा का आनंद ले सकते हैं.

इन रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा

दिल्ली - अम्बाला - चंड़ीगढ़ रूट पर पड़ने वाले मीन, बादली, बादली, ढोडा खेडी, ढोला माजरा, हौलम्बी कला, मोहरी, रथदहाना, भैनी खुर्द, शाहबाद मारकंडा, कुरुक्षेत्र जंक्शन, सब्ज़ीमंडी, नरेला, लालरु, डापर, घग्गर, धूलकोट बाबरपुर, बाजीदान जट्टन, भोड़वाल कजरी, दिवाना, गणौर, घरौंडा, घरौंडा, निलो खेरी, समालखा, संदल कलां, टालवाड़ा, टोंक, नगर-दिल्ली, नई दिल्ली, सोनीपत, पानीपत जंक्शन, करनाल, अंबाला कैंट और चंडीगढ़ रेलवे पर फ्री वाई फाई की सेवा मिलेगी.

 

कालका शिमला रूट हो चुका है पूर्ण वाई फाई

भारतीय रेलवे पहले ही कालका से शिमला के बीच पड़ने वाले रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाईफाई की सेवा उपलब्ध करा चुका है. दिल्ली मंडल रेल प्रबंधक आरएन सिंह ने इस मौके पर कहा कि दिल्ली - चंडीगढ़ रूट काफी महत्वपूर्ण रूट है. इस रूट पर काफी ट्रैफिक भी है. ऐसे में इस रूट पर चलने वाले यात्रियों को इस सुविधा का काफी लाभ मिलेगा.