इस रूट पर Railway का 11 दिसंबर को मेगा ब्लॉक, कई ट्रेनों पर होगा असर
Indian Railways: इस मेगा ब्लॉक की वजह से कई ट्रेंनों पर इसका असर देखने को मिलेगा. कुछ ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं तो कुछ के रूट में बदलाव कर दिया गया है.
अगर आप 11 दिसंबर को झाझा-सियालदह रेल रूट (Jhajha-Sealdah Rail Route) से सफर करने वाले हैं तो सफर पर जाने से पहले ये खबर जरूर पढ़ लें. दरअसल पूर्व रेलवे (Eastern Railway) ने उत्तर प्रदेश की दिशा में बिहार के झाझा रेलवे स्टेशन प्वाइंट के पास 11 दिसंबर को मेगा ब्लॉक किया है. इस रेल मेगा ब्लॉक (Rail Mega Block) की वजह से कई ट्रेंनों पर इसका असर देखने को मिलेगा. कुछ ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं तो कुछ के रूट में बदलाव कर दिया गया है. बुधवार को रेलवे का यह मेगा ब्लॉक सुबह 6:45 बजे से लेकर सुबह 10:45 बजे तक रहेगा.
ये ट्रेन है कैंसिल
रेलवे ने इस रूट पर ट्रेन नंबर 53049 हावड़ा-मोकामा पैसेंजर जो 10 दिंसबर को हावड़ा से चलनी थी और ट्रेन नंबर 53050 मोकामा-हावड़ा पैसेंजर जो 11 दिसंबर को मोकामा से चलनी थी, उसे कैंसिल कर दिया है.
इन ट्रेन का रूट बदला
मेगा ब्लॉक के चलते ट्रेन नंबर-53139 कोलकाता-जसीडीह पैसेंजर जिसे 10 दिसंबर को कोलकाता से चलनी थी, को आंशिक तौर पर इस आसनसोल स्टेशन पर टर्मिनेट किया गया है. इसी तरह, ट्रेन नंबर-53140 जसीडीह-कोलकाता पैसेंजर जो 11 दिसंबर को जसीडीह से चलने वाली थी, वह इस दिन अब आसनसोल से चलेगी.
इसी तरह, ट्रेन नंबर-13123 सियालदह-सीतामढ़ी एक्सप्रेस जो 10 दिसंबर को सियालदह से चलने वाली है, उसे बरौनी जंक्शन पर टर्मिनेट कर दिया गया है. और ट्रेन नंबर-13124 सीतामढ़ी-सियालदह एक्सप्रेस जो 11 दिसंबर को सीतामढ़ी से चलनी थी, अब वह बरौनी जंक्शन से चलेगी. रेलवे ने यात्रियों से इस असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इनका टाइम बदला
ट्रेन नंबर-18622 हटिया-पटना एक्सप्रेस के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है. अब यह ट्रेन 10 दिसंबर को हटिया से 22:00 बजे की जगह 23:00 बजे खुलेगी. ट्रेन नंबर 63561 आसनसोल-जसीडीह मेमू का भी समय बदल गया है. अब यह ट्रेन 11 दिसंबर को 7:30 बजे के बदले 8:00 बजे खुलेगी. इसके अलावा, 14055 डिब्रूगढ़-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल और ट्रेन नंबर 13133 सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस को जरूरत के हिसाब से कंट्रोल किया जाएगा.