भारतीय रेलवे ने यात्रियों को दिया बड़ा तोहफा, आसान होगी यात्रा
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने मेरठ से गुजरने वाली लगभग एक दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनों को सकौती टाण्डा रेलवे स्टेशन पर प्रायोगिक आधार पर स्टॉपेज देने का फैसला लिया है. इससे बड़ी संख्या में यात्रियों की यात्रा और आसान हो जाएगी.
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने मेरठ से गुजरने वाली लगभग एक दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनों को सकौती टाण्डा रेलवे स्टेशन पर 24 नवम्बर से प्रायोगिक आधार पर स्टॉपेज देने का फैसला लिया है. इससे बड़ी संख्या में यात्रियों की यात्रा और आसान हो जाएगी.
प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों दिया गया स्टॉपेज
उत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक शालीमार एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस, दिल्ली-अंबाला इंटरसिटी, योगा एक्सप्रेस, सुपर एक्सप्रेस और गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस ट्रेनें को सकौती टाण्डा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को स्टॉपेज देने का फैसला लिया है.
ये ट्रेनें मेरठ की तरफ जाने वाली ट्रेनों का शिड्यूल
- शालीमार एक्सप्रेस
- आगमन - 8.00, प्रस्थान - 8.01
- उत्कल एक्सप्रेस
- आगमन - 9.24, प्रस्थान - 9.25
- सुपर एक्सप्रेस
- आगमन - 10.32, प्रस्थान- 10.33
- दिल्ली-अंबाला इंटरसिटी
- आगमन - 8.45, प्रस्थान - 8.46
- योगा एक्सप्रेस
- आगमन - शाम 7.25, प्रस्थान - शाम 7.26
- गोल्डन टेंपल
- आगमन - 4.47, प्रस्थान - 4.48
मुजफ्फरनगर की तरफ जाने वाली ट्रेनों का शेड्यूल
- दिल्ली-अंबाला इंटरसिटी
- आगमन - दोपहर 3.10, प्रस्थान - दोपहर 3.11
- शालीमार एक्सप्रेस
- आगमन - शाम 6.14, प्रस्थान - शाम 6.15
- गोल्डन टेंपल
- आगमन - रात 9.30, प्रस्थान - रात 9.31
- उत्कल एक्सप्रेस
- आगमन - शाम 5.11, प्रस्थान - शाम 5.12
- योगा एक्सप्रेस
- आगमन - 7.34, प्रस्थान - शाम 7.35
- सुपर एक्सप्रेस
- आगमन - शाम 4.36, प्रस्थान- शाम 4.37