पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway), अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले जबलपुर रेल मंडल के न्यू कटनी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रेलवे लाइन के दोहरीकरण का काम और इलेक्ट्रॉनिक इन्टरलॉकिंग का काम करने जा रहा है. न्यू कटनी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर होने वाले इस सुधार और विकास कार्य की वजह से यहां ट्रैफिक ब्लॉक (Traffic Block) लिया जाएगा. जिसकी वजह से यहां से गुजरने वाली कई ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित होंगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के बाद अब उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) ने भी अपनी कई ट्रेनों को रद्द करने का ऐलान किया है. उत्तर मध्य रेलवे ने एक प्रेस रिलीज जारी कर उन ट्रेनों की जानकारी दी है, जिन्हें इस ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से रद्द किया जा रहा है.

उत्तर मध्य रेलवे द्वारा रद्द की जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. गाड़ी संख्या- 22168, हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली ट्रेन 19 सितंबर से 03 अक्टूबर तक रद्द रहेगी.

2. गाड़ी संख्या- 18203, दुर्ग-कानपुर सेन्ट्रल 18 सितंबर से 02 अक्टूबर तक रद्द रहेगी.

3. गाड़ी संख्या- 18204, कानपुर सेन्ट्रल-दुर्ग 19 सितंबर से 28 सितंबर तक रद्द रहेगी.

4. गाड़ी संख्या- 18205, दुर्ग-नौतनवा 22 सितंबर से 29 सितंबर तक रद्द रहेगी.

5. गाड़ी संख्या- 18206, नौतनवा-दुर्ग 17 सितंबर से 01 अक्टूबर तक रद्द रहेगी.

6. गाड़ी संख्या- 18201, दुर्ग-नौतनवा 16 सितंबर से 30 सितंबर तक रद्द रहेगी.

7. गाड़ी संख्या- 18202, नौतनवा-दुर्ग 16 सितंबर से 02 अक्टूबर तक रद्द रहेगी.

8. गाड़ी संख्या- 12535, लखनऊ-रायपुर 19 सितंबर से 03 अक्टूबर तक रद्द रहेगी.

9. गाड़ी संख्या- 12536, रायपुर-लखनऊ 16 सितंबर से 30 सितंबर तक रद्द रहेगी.

10. गाड़ी संख्या- 22867, दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन 16 सितंबर से 30 सितंबर तक रद्द रहेगी.

11. गाड़ी संख्या- 22868, हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग 17 सितंबर से 01 अक्टूबर तक रद्द रहेगी.

12. गाड़ी संख्या- 20847, दुर्ग-उधमपुर 21 सितंबर और 28 सितंबर को रद्द रहेगी.

13. गाड़ी संख्या- 20848, उधमपुर-दुर्ग 22 सितंबर और 29 सितंबर को रद्द रहेगी.

14. गाड़ी संख्या- 04044, हजरत निजामुद्दीन-अंबिकापुर 20 सितंबर और 27 सितंबर को रद्द रहेगी.

15. गाड़ी संख्या- 04043, अंबिकापुर-हजरत निजामुद्दीन 22 सितंबर और 29 सितंबर को रद्द रहेगी.